स्वतंत्रता दिवस से 1 दिन पहले CM मान ने बुलाई कैबिनेट बैठक, इन मुद्दों पर हो सकती है अहम घोषणा

स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले यानी 14 अगस्त 2025 को  मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक अहम कैबिनेट बैठक बुलाई है. यह बैठक गुरुवार यानी आज चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर होगी.

Pinterest
Princy Sharma

Independence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले यानी 14 अगस्त 2025 को  मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक अहम कैबिनेट बैठक बुलाई है. यह बैठक गुरुवार यानी आज चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर होगी. उम्मीद है कि इस बैठक में कई फैसले लिए जा सकते हैं और कल की जाने वाली कई घोषणाओं की जानकारी भी सामने आ सकती है.

सरकारी जानकारी के अनुसार, बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. हाल ही में पंजाब सरकार ने अपनी लैंड पूलिंग नीति को वापस लेने का बड़ा फैसला लिया था. इस फैसले के बाद यह पहली कैबिनेट बैठक है. राजनीतिक गलियारों में अटकलें लगाई जा रही हैं कि बैठक में लैंड पूलिंग नीति पर फिर से चर्चा हो सकती है. इसके अलावा, कैबिनेट कुछ अन्य विकास परियोजनाओं और जनहित से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा कर सकती है.

कई बड़े मुद्दों पर हो सकती हैं चर्चा

सरकार ने आधिकारिक तौर पर बैठक के एजेंडे के बारे में कुछ नहीं कहा है, लेकिन सरकारी सूत्रों के अनुसार, कई बड़ी घोषणाएं होने की संभावना है.

'ईजी रजिस्ट्रेशन' योजना 

इससे पहले पंजाब सरकार ने मोगा जिले में 'ईजी रजिस्ट्रेशन' योजना शुरू की थी. जिसके चलते अब संपत्ति पंजीकरण के लिए लंबी कतारों में खड़े होने या रिश्वत देने की जरूरत नहीं होगी. आम आदमी को त्वरित और सस्ती सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह सुविधा शुरू की गई है. रजिस्ट्री कराने के इच्छुक लोगों का कहना है कि इस कदम से उन्हें राहत और सुकून मिला है.

पंजीयन कार्यालय पहुंचे कई लोगों ने बताया कि अब उनका काम बिना किसी 'सिफारिश' या 'रिश्वत' के हो रहा है. पहले फाइलें हफ्तों  तक लटकी रहती थीं, लेकिन अब तय समय में दस्तावेज पूरे हो रहे हैं. बुजुर्ग और महिलाएं इस बदलाव को सबसे बड़ी राहत मान रहे हैं.