पंजाब में ISI के 13 आतंकी गिरफ्तार, 2 किलो RDX-ग्रेनेड सहित घातक हथियार बरामद, दहशत फैलाने की साजिश नाकाम

पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पंजाब पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर चलाए गए दो अभियानों में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) द्वारा विदेश से संचालित किए जा रहे हैं. जिसे आईएसआई समर्थित आतंकी मॉड्यूल का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ किया है.

Imran Khan claims
Social Media

पंजाब पुलिस ने खुफिया सूचनाओं के आधार पर एक बड़े ऑपरेशन में दो आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है. इस कार्रवाई में 13 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है. पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि ये आतंकी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारों पर प्रतिबंधित गतिविधियां चला रहे थे. इनका मकसद कई थानों और व्यक्तियों की टारगेट किलिंग करना था, लेकिन पुलिस ने समय रहते इन्हें धर दबोचा.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा, “पंजाब पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर चलाए गए दो अभियानों में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) द्वारा विदेश से संचालित किए जा रहे आईएसआई समर्थित आतंकी मॉड्यूल का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ किया है. इस ऑपरेशन में पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद किए, जिनमें 2 आरपीजी (एक लॉन्चर सहित), 2 आईईडी (2.5 किलोग्राम प्रत्येक), 2 हथगोले, 2 किलोग्राम आरडीएक्स, 5 पिस्तौल, 6 मैगजीन, 44 जिंदा कारतूस, 1 वायरलेस सेट और 3 गाड़ियां शामिल हैं.

दूसरा मॉड्यूल: ग्रीस और पाकिस्तान का कनेक्शन

जबकि, दूसरा मॉड्यूल ग्रीस और पाकिस्तान आधारित आतंकियों द्वारा संचालित था, जिसमें ग्रीस में छिपे कान जसविंदर उर्फ मन्नू अगवान और पाकिस्तान के हरविंदर रिंदा का नाम सामने आया है. पुलिस ने इस मॉड्यूल के 9 आरोपियों, जिनमें एक नाबालिग शामिल है, को गिरफ्तार किया. इनसे 1 आरपीजी लॉन्चर, 2 पिस्तौल, 10 कारतूस और 3 गाड़ियां बरामद की गई हैं.
 

India Daily