युवक डूबता रहा..दोस्त बनाते रहे वीडियो..चप्पल के चप्पल के चक्कर में नदी में कूदा युवक तेज बहाव में बहा

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 20 वर्षीय युवक आयुष की नदी में डूबने से मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ जब वह अपनी चप्पल को पानी से निकालने की कोशिश कर रहा था. पूरा घटनाक्रम उसके दोस्तों की मौजूदगी में हुआ और कैमरे में कैद भी हो गया. शव को अगले दिन नदी से बरामद किया गया.

Imran Khan claims
web

सिवनी के पारेवा खोह में दोस्तों संग घूमने गया 20 साल के आयुष, एक छोटी सी लापरवाही की वजह से अपनी जान गंवा बैठे. पानी में बह रही चप्पल को वापस लाने की कोशिश उसे इतनी भारी पड़ी कि वह नदी की तेज़ धार में बह गया और फिर कभी वापस नहीं लौटा.

बताया जा रहा है कि आयुष अपने पांच दोस्तों के साथ पारेवा खोह पिकनिक मनाने गया था. तभी अचानक उसकी एक चप्पल नदी में गिर गई. पहले उसने लकड़ी की एक छड़ी से चप्पल निकालने की कोशिश की, लेकिन जब वह बहती चली गई तो आयुष खुद पानी में उतर गया. चप्पल को पकड़ने की होड़ में वह धीरे-धीरे गहरे पानी में चला गया. उसकी कोशिशें जारी थीं, लेकिन एक पल ऐसा आया जब उसने अपना संतुलन खो दिया और नदी की तेज़ धार उसे बहा ले गई.

कैमरे में रिकॉर्ड हुई घटना

सबसे दुखद पहलू यह रहा कि हादसे के वक्त उसके सभी दोस्त वहीं मौजूद थे और ये पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो रही थी. वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि कैसे आयुष बहते-बहते दूर चला जाता है और कोई कुछ नहीं कर पाता. दोस्तों की चीख-पुकार और डर साफ झलकता है, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.

अगले दिन मिला शव

पुलिस अधिकारी पूजा चौकसे के अनुसार, रेस्क्यू टीम ने अगले दिन आयुष का शव बरामद कर लिया. परिवार को सूचना दी गई और पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई. आयुष की अचानक हुई मौत ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. स्थानीय लोग अब पिकनिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.

India Daily