ट्रेन में पति के साथ कर रही थी यात्रा, रेलवे स्टेशन के टॉयलेट में जबरदस्ती खींचकर किया रेप, FIR के लिए 300 किमी किया सफर
मध्य प्रदेश के सिंगरौली रेलवे स्टेशन पर एक 25 वर्षीय महिला से दरिंदगी का मामला सामने आया है. महिला अपने पति के साथ यात्रा कर रही थी, लेकिन पति के कुछ देर के लिए दूर जाने पर उसे स्टेशन के वॉशरूम के पास 22 वर्षीय युवक ने जबरन पकड़कर दुष्कर्म किया. महिला को शिकायत दर्ज कराने के लिए 300 किलोमीटर दूर कटनी तक जाना पड़ा. बाद में जबलपुर जीआरपी की अधिकारी ने उसका बयान दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
यह घटना 6 सितंबर की आधी रात की है, जब दंपति उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से अपने गांव सीधी लौट रहे थे. वे सिंगरौली स्टेशन पर ट्रेन बदलने के लिए रुके थे. इसी दौरान महिला के पति कुछ सामान लेने गए और महिला शौचालय की ओर बढ़ी, जहां आरोपी ने उसे अकेला पाकर दरिंदगी की. मामले ने न केवल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं बल्कि महिला पुलिसकर्मियों की अनुपलब्धता को भी उजागर किया है.
पुलिस के मुताबिक घटना सिंगरौली रेलवे स्टेशन पर हुई, जो उस समय लगभग सुनसान था. 22 वर्षीय स्थानीय युवक देवलाल साकेत ने महिला को शौचालय के पास रोक लिया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. घटना के दौरान आरोपी ने अपना नाम भी बता दिया और यहां तक कह दिया कि कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता. महिला किसी तरह बाहर निकली और पति के साथ तुरंत नजदीकी पुलिस चौकी पहुंची, लेकिन वहां महिला अधिकारी न होने के कारण शिकायत दर्ज नहीं हो सकी.
300 किलोमीटर का सफर कर दर्ज हुई शिकायत
स्थानीय चौकी से दंपति को कटनी जीआरपी भेजा गया, जो सिंगरौली से करीब 300 किलोमीटर दूर है. वहां भी महिला अधिकारी की कमी थी. इसके बाद जबलपुर जीआरपी की स्टेशन प्रभारी संजीवनी राजपूत खुद कटनी पहुंचीं और पीड़िता का बयान दर्ज किया. उन्होंने बताया कि रविवार सुबह महिला का बयान लेकर केस दर्ज किया गया और आरोपी की तलाश शुरू की गई.
पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी
शिकायत दर्ज होते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भावना मरावी और जांच अधिकारी संजीवनी राजपूत के नेतृत्व में जीआरपी टीम सिंगरौली पहुंची. पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी देवलाल साकेत को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. अगले दिन उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस का कहना है कि आगे की जांच तेजी से की जा रही है ताकि पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय मिल सके.
व्यवस्था पर उठे सवाल
यह मामला कई गंभीर सवाल खड़े करता है. सबसे बड़ा सवाल यह है कि महिला पुलिस अधिकारी की अनुपलब्धता के कारण पीड़िता को 300 किलोमीटर दूर जाकर शिकायत क्यों दर्ज करानी पड़ी. ऐसी लापरवाही न केवल पीड़ितों के लिए मुश्किलें बढ़ाती है बल्कि कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि स्टेशन और आस-पास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.
और पढ़ें
- Jolly LLB 3 Trailer X Review: 'पूरा पैसा वसूल', 'जॉली एलएलबी 3' का ट्रेलर देख यूजर्स के कमेंट्स की आई बाढ़, जानें क्या बोली पब्लिक?
- नेपाल की तरह जल उठा फ्रांस, PM के बाद अब राष्ट्रपति मेक्रों का भी इस्तीफा मांग रहे लोग, ये हैं जनता की दो प्रमुख मांगें
- ब्रोंको टेस्ट में छा गए सरदार, बुमराह को छोड़कर टीम इंडिया में बने नंबर-1, एशिया कप में रचेंगे इतिहास