MP Family Suicide Case: ऐसी क्या मजबूरी थी? एक ही परिवार के चार सदस्यों ने की आत्महत्या, गांव में पसरा मातम
MP Family Suicide Case: सागर जिले के टीहर गांव में एक ही परिवार के चार लोगों ने कथित रूप से सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली. मृतकों में पिता, मां, पुत्र और पुत्री शामिल हैं. फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है.
MP Family Suicide Case: मध्यप्रदेश के सागर जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक ही परिवार के चार सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. प्रथम दृष्टया यह मामला सामूहिक आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, क्योंकि मौके से सल्फास की सीसी बरामद हुई है. यह दर्दनाक घटना खुरई थाना क्षेत्र के टीहर गांव की है, जिसने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान मनोहर सिंह लोधी, उसकी मां फूलरानी लोधी, बेटी शिवानी और बेटे अनिकेत के रूप में हुई है. घटनास्थल पर फूलरानी और अनिकेत की मौत हो चुकी थी, जबकि शिवानी की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हुई. मनोहर को गंभीर हालत में सागर रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
घायलों को पहुंचाया अस्पताल
यह घटना शुक्रवार देर रात की है. परिवार खेत में बने दो मंजिला मकान में रहता था. मनोहर की पत्नी उस समय मायके गई हुई थी. मनोहर के बड़े भाई नंदराम सिंह लोधी ने बताया कि रात में उल्टियों की आवाज सुनकर जाकर देखा तो इसका खुलासा हुआ. उन्होंने तुरंत गांव वालों को सूचित किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
आत्महत्या की वजह
पुलिस को घटनास्थल से सल्फास की शीशी मिली है, जिससे संदेह जताया जा रहा है कि सभी ने जहर खाकर जान दी. फिलहाल चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या की वजह स्पष्ट हो पाएगी. पुलिस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है, जिसमें पारिवारिक, सामाजिक या आर्थिक कारणों की भी तलाश की जा रही है.
और पढ़ें
- MP में सरकारी टीचर बनने का सुनहरा मौका! निकलीं 10,150 वैकेंसी, TET परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट ऐसे करें आवेदन
- 'शरीर नहीं साथ देता...', व्हीलचेयर पर पढ़ाने वाली टीचर ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छामृत्यु, छात्रों को डोनेट की संपत्ति
- MP Monsoon: मध्य प्रदेश में बादलों का कहर! 19 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट, कई इलाकों में पानी ही पानी