आजादी के 78 साल बाद भी सीधी के इस गांव तक नहीं पहुंची सड़क, गर्भवती को खाट पर अस्पताल ले जाने का वीडियो वायरल
इससे पहले, इसी क्षेत्र में गर्भवती महिला लीला साहू ने सड़क की मांग उठाई थी. सांसद राजेश मिश्रा ने तब विवादित बयान दिया था, जिसमें उन्होंने डिलीवरी की तारीख बताने पर हेलीकॉप्टर भेजने की बात कही थी.
मध्य प्रदेश में भारी बारिश ने कई क्षेत्रों में नदी-नालों को उफान पर ला दिया है, जिससे बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. ग्रामीण इलाकों में मूलभूत सुविधाओं की कमी ने लोगों का जीवन और कठिन कर दिया है. सीधी जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र के बरिगवां नंबर दो गांव में सड़क न होने के कारण एक गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाने में परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
बारिश में कीचड़ की आफत झेलते हैं ग्रामीण
बरिगवां नंबर दो गांव, जहां लगभग 70 लोग रहते हैं, आज भी पक्की सड़क से वंचित है. बारिश के मौसम में कच्चे रास्ते कीचड़ और पानी से भर जाते हैं, जिससे आवागमन लगभग असंभव हो जाता है. बच्चे स्कूल नहीं जा पाते, और बीमार लोगों को अस्पताल पहुंचाने में भारी कठिनाई होती है. ग्रामीणों का दैनिक जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है.
खाट पर ले जाई गई गर्भवती महिला
शनिवार को एक गर्भवती आदिवासी महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई. सड़क न होने के कारण एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच सकी और मुख्य सड़क पर, गांव से दो किलोमीटर दूर खड़ी रही. मजबूर परिजनों ने महिला को खाट पर लिटाकर, रस्सी और बल्लियों के सहारे अस्पताल की ओर ले गए. रास्ते में ही महिला का प्रसव हो गया, जिससे परिजन चिंतित हो उठे. बाद में महिला और नवजात को सेमरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों की हालत अब स्थिर है.
सड़क नहीं होने से घर तक नहीं पहुंची एंबुलेंस
सीएमएचओ डॉ. बबीता खरे ने कहा, “समय पर एंबुलेंस पहुंची थी, लेकिन सड़क नहीं होने के कारण गांव तक नहीं जा सकी.” समाजसेवी प्रभात वर्मा ने इसे शर्मनाक बताते हुए कहा, “यदि समय पर परिजन मदद न करते, तो मां और नवजात की जान भी जा सकती थी.”
सड़क की मांग का पुराना मुद्दा
इससे पहले, इसी क्षेत्र में गर्भवती महिला लीला साहू ने सड़क की मांग उठाई थी. सांसद राजेश मिश्रा ने तब विवादित बयान दिया था, जिसमें उन्होंने डिलीवरी की तारीख बताने पर हेलीकॉप्टर भेजने की बात कही थी. सड़क की कमी के कारण ग्रामीण आज भी बीमारों को खाट और कंधों पर ढोकर अस्पताल पहुंचा रहे हैं.