Republic Day 2025 Republic Day 2026

चलती कार पर नीलगाय कूदी, मां की गोद में बैठी मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत, जानें कहां का दिल दहला देने वाला मामला

मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सबको झकझोर दिया है. गुना-शिवपुरी नेशनल हाईवे-46 पर मंगलवार शाम करीब 6:45 बजे एक नीलगाय ने चलती कार पर अचानक छलांग लगा दी, जिससे एक मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. 

x
Antima Pal

गुना-शिवपुरी: मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सबको झकझोर दिया है. गुना-शिवपुरी नेशनल हाईवे-46 पर मंगलवार शाम करीब 6:45 बजे एक नीलगाय ने चलती कार पर अचानक छलांग लगा दी, जिससे एक मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. 

मध्य प्रदेश के गुना जिले में दिल दहला देने वाली घटना

घटना के अनुसार गुना निवासी सोनू जाट अपनी पत्नी और छोटी बेटी आन्या के साथ मकर संक्रांति मनाने मगरधा गांव जा रहे थे. परिवार कार में खुशी-खुशी सफर कर रहा था, तभी जंगल की तरफ से दो नीलगाय अचानक हाईवे पर निकलीं. इनमें से एक नीलगाय ने तेजी से कार के ऊपर कूद लगाई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का फ्रंट विंडशील्ड पूरी तरह टूट गया. नीलगाय के पैर सीधे कार के अंदर पहुंचे और मां की गोद में बैठी  छोटी बच्ची आन्या के सिर पर लग गए. इतनी बुरी चोट लगी कि बच्ची मौके पर ही नहीं रही.

चलती कार पर नीलगाय कूदी

हादसे में बच्ची के माता-पिता भी बुरी तरह घायल हो गए. उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि नीलगाय कार के शीशे तोड़कर अंदर फंस गई थी. मौके पर पहुंची कैंट पुलिस ने वन विभाग को सूचना दी. वन विभाग की टीम ने घायल नीलगाय को कार से बाहर निकाला और उसका रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया. ये हादसा जंगली जानवरों और हाईवे के बीच बढ़ते संघर्ष को दिखाता है.

मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत 

गुना-शिवपुरी हाईवे जंगलों से गुजरता है, जहां नीलगाय, हिरण जैसे जानवर अक्सर सड़क पार करते हैं. रात के समय या शाम को ऐसे हादसे ज्यादा होते हैं. स्थानीय लोग कहते हैं कि कई बार जानवरों को बचाने के लिए ड्राइवर ब्रेक मारते हैं, लेकिन तेज रफ्तार में कंट्रोल खो देते हैं. इस घटना ने सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी. लोग दुख जता रहे हैं और बच्ची की मौत पर शोक मना रहे हैं. 

कई यूजर्स ने लिखा, "नीलगाय को बचाने की कोशिश में इंसान की जान चली गई", "वन्यजीव और इंसान के बीच संतुलन जरूरी है", "परिवार का दर्द नजर नहीं आता". कुछ ने सुझाव दिया कि ऐसे हाईवे पर स्पीड ब्रेकर, साइन बोर्ड और फेंसिंग लगनी चाहिए ताकि जानवर सड़क पर न आएं. वन विभाग ने कहा कि नीलगाय घायल थी, लेकिन उसकी हालत ठीक है. हादसे के बाद हाईवे पर गश्त बढ़ा दी गई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.