'कुछ काम भी कर लो...', पत्नी ने PUBG खेलना से रोका तो नाराज पति ने की गला दबाकर की हत्या

रीवा जिले में पबजी की लत के कारण पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. पत्नी ने पति को नौकरी करने की सलाह दी थी जिससे वह भड़क गया.

Grok AI
Km Jaya

रीवा: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पबजी गेम की लत ने एक नवविवाहिता की जान ले ली. छह महीने पहले अग्नि के सात फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ निभाने की कसमें खाने वाला पति रंजीत पटेल अपनी 24 वर्षीय पत्नी नेहा पटेल का हत्यारा बन गया. 

घटना तब हुई जब पत्नी ने दिनभर पबजी खेलने वाले पति को काम करने की सलाह दी. यह बात पति को इतनी नागवार लगी कि उसने गमछे से पत्नी का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. परिजनों के अनुसार रंजीत पटेल दिनभर मोबाइल पर पबजी खेलता था और किसी भी बात पर गुस्से में आ जाता था. शनिवार देर रात भी जब पत्नी ने उसे नौकरी करने की बात कही तो वह भड़क गया. 

क्यों की पत्नी की हत्या?

इसी विवाद के बीच उसने नेहा का गला घोंट दिया. वारदात के दौरान घर के अन्य सदस्य बाहरी कमरे में थे और उन्हें किसी तरह की भनक नहीं लगी. हत्या के बाद आरोपी ने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद किया और फरार हो गया. हैरान करने वाली बात यह है कि आरोपी रंजीत ने वारदात के बाद अपने साढू को मैसेज भेजकर खुद स्वीकार किया कि उसने नेहा को मार डाला है. 

कैसे मिली परिजनों को इसकी सूचना?

यह मैसेज मिलने के बाद परिजन तुरंत अंदर पहुंचे और नेहा को मृत पाया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की. डीएसपी हेडक्वार्टर उदित मिश्रा ने बताया कि शव के गले पर निशान स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं और प्रारंभिक जांच में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है.

पुलिस ने क्या कहा?

उन्होंने कहा कि आरोपी पबजी की लत में डूबा रहता था जिसकी वजह से पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था. मायके पक्ष के बयान ले लिए गए हैं और आरोपी की तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. पुलिस अब आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित जगहों पर दबिश दे रही है और मामले की तफ्तीश तेजी से आगे बढ़ रही है.