Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम क साथ क्राइम सीन पर पहुंची मेघालय पुलिस, दोहराया राजा रघुवंशी के कत्ल का मंजर

मेघालय पुलिस ने मंगलवार को खूबसूरत ईस्ट खासी हिल्स के सोहरा में राजा रघुवंशी की हत्या का घटनास्थल फिर से रिक्रिएट किया. पुलिस ने आरोपियों, जिनमें राजा की पत्नी सोनम भी शामिल थी उसो चेरापूंजी ले जाकर हत्या के घटनाक्रम को दोहराया

Imran Khan claims
Social Media

Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय पुलिस ने मंगलवार को खूबसूरत ईस्ट खासी हिल्स के सोहरा में राजा रघुवंशी की हत्या का घटनास्थल फिर से रिक्रिएट किया. पुलिस ने आरोपियों, जिनमें राजा की पत्नी सोनम भी शामिल थी  उसो चेरापूंजी (सोहरा) ले जाकर हत्या के घटनाक्रम को दोहराया.

पुलिस ने घटना स्थल पर सोनम, राजा और उनके सहयोगियों को लेकर हत्या की साजिश को फिर से दोहराया. जांच के दौरान पुलिस ने सबसे पहले आरोपियों को उस जगह पर लाया, जहां इस हत्या की योजना बनाई गई थी एक पहाड़ी पर स्थित पार्किंग इलाका. इसके बाद, सोनम और राजा को उसी स्थान पर ले जाया गया, जहां राजा की हत्या हुई थी, ताकि घटनाओं की पूरे पहलू को खोला जा सके. पुलिस ने सभी पांच आरोपियों को सुबह 9:30 बजे के आसपास सदर पुलिस स्टेशन से निकालकर अपराध स्थल पर भेजा.

SIT द्वारा जांच जारी

राजा रघुवंशी की हत्या के मामले की जांच SIT (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) द्वारा की जा रही है. मेघालय पुलिस के डीजीपी आई. नोंग्रांग ने सोमवार को कहा था कि SIT मामले की हर दिशा से जांच कर रही है. नोंग्रांग ने मीडिया से कहा, 'हमें यह जांचने की जरूरत है कि क्या इस मामले में और कुछ है. यह असामान्य है कि शादी के कुछ ही दिन बाद सोनम अपने पति के प्रति इतनी नफरत महसूस करने लगी'.

वह आगे कहती हैं, 'हम सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रहे हैं. पर्याप्त सबूत हैं और हम कड़ी से कड़ी जोड़ रहे हैं.' SIT ने असम पुलिस और कुछ अन्य राज्यों से भी मदद मांगी है, जहां आरोपी अपराध के पहले और बाद में गए थे.

राजा रघुवंशी हत्या केस

आपको बता दें कि 25 वर्षीय सोनम और 29 वर्षीय राजा की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी और वे 20 मई को अपनी हनीमून के लिए मेघालय पहुंचे थे. 23 मई को सोहरा में वे लापता हो गए थे, जब वे नॉन्ग्रियाट गांव के एक होमस्टे से चेकआउट कर रहे थे. बाद में राजा का शव 2 जून को वेसॉडोंग फॉल्स के पास एक गहरे गड्ढे में मिला. सोनम की तलाश जारी रही और वह 9 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से करीब 1200 किमी दूर पकड़ी गई, जहां उसने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने सोनम के प्रेमी राज कुशवाहा और तीन हिटमैन को गिरफ्तार किया, जिन्होंने राजा की हत्या की साजिश रची थी.
 

India Daily