No Helmet No Petrol Rule: सर पर दूध की टंकी का ढक्कन पहनकर लिया पेट्रोल, हो गया एक्शन, पेट्रोल पंप सील

दूध बेचने वाला शख्स अपनी बाइक में तेल डलाने पहुंचा. उसने हेलमेट की जगह लोहे की ढक्कन पहन रखी थी. उसने आराम से पेट्रोल लिया औऱ चला गया. अधिकारी ने बताया कि पेट्रोल पंप की एक महिला कर्मचारी ने दूध विक्रेता की इस हरकत की अनदेखी करते हुए उसके दोपहिया वाहन में ईंधन डाल दिया.

Social Media
Gyanendra Sharma

No Helmet No Petrol Rule: इंदौर के पेट्रोल पंप पर एक शख्स हेलमेट की जगह दूध का ढक्कन पहनकर तेल लेने चला गया.  उसने अपनी मोटरसाइकिल में पेट्रोल भरवाया और चला गया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हुआ को बवाल मच गया. ‘हेलमेट नहीं, तो पेट्रोल नहीं' प्रतिबंधात्मक आदेश के उल्लंघन के कारण पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है. 

इसका वीडियो किसी ने पीछे से बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो तेजी से वायरल हो गया और लोग मजाक बनाने लगे. अब इसपर एक्शन लिया गया है. यह घटना शहर के पालदा क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप की है.

दूध बेचने वाला शख्स अपनी बाइक में तेल डलाने पहुंचा. उसने हेलमेट की जगह लोहे की ढक्कन पहन रखी थी. उसने आराम से पेट्रोल लिया औऱ चला गया. अधिकारी ने बताया कि पेट्रोल पंप की एक महिला कर्मचारी ने दूध विक्रेता की इस हरकत की अनदेखी करते हुए उसके दोपहिया वाहन में ईंधन डाल दिया.

तहसीलदार एसएस जारोलिया ने बुधवार को बताया कि जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ को मौके पर जाकर जांच की. हमने पाया कि बिना हेलमेट के पेट्रोल दिया गया. इसके तहत एक्शन लिया गया और पंप को सील कर दिया गया. बता दें कि 29 जुलाई को एक बैठक के दौरान प्रशासन को निर्देश दिए थे कि वाहन सवारों द्वारा हेलमेट और सीट बेल्ट लगाए जाने के नियम का पालन सुनिश्चित कराने के लिए शहर में अभियान चलाया जाए.