लिपिस्टिक से लिखा ,'वो किसी और के साथ भागना चाहती थी', लिव-इन पार्टनर और उसकी 3 साल की बेटी का किया कत्ल
विदिशा जिले के गंजबासौदा में एक दर्दनाक घटना में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी लिव-इन पार्टनर और उसकी तीन साल की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. आरोपी अनुज विश्वकर्मा घटना के बाद से फरार है. पुलिस को मौके पर दीवार पर लिपस्टिक से लिखा एक डरावना संदेश मिला, जिससे लगता है कि महिला किसी और के साथ भागना चाहती थी.
मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासौदा में सोमवार देर रात एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी लिव-इन पार्टनर और उसकी तीन साल की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी. यह घटना मानसापूर्ण हनुमान मंदिर गली के पास एक किराए के घर में हुई. आरोपी अनुज विश्वकर्मा फिलहाल फरार है. पुलिस को दीवार पर एक खौफनाक संदेश मिला है, जिससे हत्या की वजह का सुराग मिल सकता है.
अनुज, जो कि एक ड्राइवर है, पिछले दो महीने से रामसखी कुशवाहा और उसकी दो बेटियों मानवी (3) और तनु (7) के साथ रह रहा था. पुलिस के अनुसार, सोमवार रात दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. अगले दिन सुबह मकान मालिक ने दोनों के शव देखे और पुलिस को सूचना दी. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो रामसखी और मानवी मृत अवस्था में कमरे में पाई गईं, जबकि बड़ी बेटी तनु वहीं मौजूद थी और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस को संदेह है कि दोनों की गला दबाकर हत्या की गई. दीवार पर लाल लिपस्टिक से लिखा गया था: 'वो किसी और के साथ भागना चाहती थी.'
घरेलू हिंसाके चलते छोड़ा था पहला पति
पुलिस ने बताया कि अनुज और रामसखी पति-पत्नी बनकर घर में रह रहे थे. मकान मालिक ने कहा कि अनुज ने खुद को महू गांव का निवासी बताया था और कहा था कि वह बस ड्राइवर है. उसने यह भी कहा था कि उसकी तीन बेटियां हैं, जिनमें से दो उसके साथ रहती हैं. रामसखी के पिता ने पुलिस को बताया कि उसने अपने दूसरे पति को घरेलू हिंसा के चलते छोड़ दिया था. पुलिस ने कहा कि हत्या की असली वजह अनुज के पकड़े जाने के बाद ही साफ हो पाएगी. फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश जारी है.
और पढ़ें
- Meme artist Hyderabad Dies: अपने मीम से PM मोदी को हंसाने वाले कलाकार ने दुनिया से कहा अलविदा, जानें कौन थे 'नास्तिक कृष्ण'?
- Tesla Car Booking: आपने सुना? अब टेस्ला की कार सिर्फ 20 हजार रुपये में कर सकते हैं बुक, जान लें डिटेल
- डिप्लोमेटिक गाड़ियां, नंबर प्लेट्स, PM के साथ फोटो...गाजियाबाद के घर छापा पड़ने पर फूर्जी दूतावास का खुला राज, क्या है इंटरनेशनल कनेक्शन?