श्रमिकों के जीवन में खुशहाली का श्री गणेश, क्रांतिकारी बदलाव लाएंगी श्रम विभाग की लेबर स्टार रेटिंग
मध्य प्रदेश श्रम विभाग ने परंपरागत कार्यशैली से आगे बढ़ते हुए तकनीक, नवाचार और श्रमिक-केंद्रित सोच के साथ नए युग की शुरुआत कर दी है.
भोपाल: मध्य प्रदेश श्रम विभाग ने परंपरागत कार्यशैली से आगे बढ़ते हुए तकनीक, नवाचार और श्रमिक-केंद्रित सोच के साथ नए युग की शुरुआत कर दी है. विभाग का उद्देश्य अब केवल योजनाएं चलाना नहीं, बल्कि मजदूरों को भी सम्मान, सुरक्षा और बेहतर जीवन स्तर के साथ एक “STAR वाली जिंदगी” देना है.
मध्य प्रदेश सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल में श्रम विभाग द्वारा किए गए नवाचार अब जमीन पर असर दिखाने लगे हैं. विभाग का लक्ष्य अगले तीन वर्षों में अपनी मौलिक योजनाओं के माध्यम से प्रदेश के श्रमिकों के जीवन को सुख-समृद्ध और सुरक्षित बनाना है. इसी दिशा में कई महत्वाकांक्षी योजनाओं के साथ SHREE पहल का शुभारंभ किया जा चुका है.
हाल ही में सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर श्रम एवं पंचायत मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने भोपाल में मीडिया से संवाद के दौरान इन पहलों की जानकारी दी. इस अवसर पर श्रम विभाग की उपलब्धियों, नवाचारों और आगामी कार्ययोजना पर आधारित एक बुकलेट का विमोचन भी किया गया.
क्या है लेबर स्टार रेटिंग (Labour Star Rating)
लेबर स्टार रेटिंग श्रम विभाग की एक अभिनव और दूरगामी पहल है, जो उद्योगों और श्रमिकों दोनों के हित में काम करेगी. इस प्रणाली के तहत उद्योगों में:
• श्रमिकों को मिलने वाला वेतन
• सामाजिक सुरक्षा और कल्याणकारी योजनाएं
• कार्यस्थल की सुविधाएं और सुरक्षा
• उत्पाद और सेवाओं की गुणवत्ता
जैसे मानकों का मूल्यांकन कर उन्हें ‘श्रम स्टार रेटिंग’ प्रदान की जाएगी.
इस रेटिंग का उपयोग उद्योग अपने प्रचार-प्रसार और ब्रांड वैल्यू बढ़ाने में कर सकेंगे. इससे उद्योगों की साख बढ़ेगी, उपभोक्ताओं को बेहतर उत्पाद और सेवाएं मिलेंगी, और सबसे अहम बात यह कि श्रमिकों को बेहतर वेतन और सुविधाओं का लाभ मिलेगा. यह व्यवस्था होटल और अन्य प्रतिष्ठानों में दी जाने वाली स्टार रेटिंग की तर्ज पर विकसित की गई है.
कारखाने, दुकानें और अन्य प्रतिष्ठान https://sambal.mp.gov.in पोर्टल पर स्टार रेटिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
मजदूरों की खुशहाली का SHREE गणेश
SHREE पहल श्रम विभाग की एक और महत्वपूर्ण योजना है, जिसका उद्देश्य विभिन्न सरकारी विभागों और संसाधनों के समन्वय से श्रमिकों की स्थिति को समग्र रूप से बेहतर बनाना है. इस पहल के तहत:
• स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार
• शिक्षा और कौशल विकास
• उद्यमिता को बढ़ावा
• कार्यस्थल के वातावरण में सुधार
पर एक साथ काम किया जा रहा है. SHREE का लक्ष्य मानव संसाधन का सशक्तीकरण कर सतत सामाजिक-आर्थिक विकास को गति देना है.
शिकायत और सुझाव के लिए सिंगल विंडो सॉफ्टवेयर
श्रम विभाग एक सिंगल विंडो डिजिटल सॉफ्टवेयर विकसित कर रहा है, जिसके माध्यम से श्रमिकों और नागरिकों को एक ही प्लेटफॉर्म पर शिकायत दर्ज करने, सुझाव देने और आवश्यक जानकारी प्राप्त करने की सुविधा मिलेगी. इससे प्रक्रियाएं सरल होंगी और समाधान अधिक प्रभावी तरीके से हो सकेगा.
AI और वीडियो से योजनाओं की जानकारी
श्रम विभाग अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और वीडियो कंटेंट का सहारा लेकर सरकारी योजनाओं की जानकारी श्रमिकों तक पहुंचा रहा है. प्रोफेशनल तरीके से तैयार रील्स और वीडियो सरल भाषा में बनाई जा रही हैं, जिन्हें मध्य प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल (MPBOCW) के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रकाशित किया जा रहा है.
श्रमिक-केंद्रित विकास की दिशा में मजबूत कदम
इस अवसर पर मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि बीते दो वर्षों में विभाग ने श्रमिक-केंद्रित दृष्टिकोण अपनाते हुए कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं, जिनका प्रत्यक्ष लाभ प्रदेश के श्रमिकों और उनके परिवारों तक पहुंचा है. आने वाले समय में ये पहलें मध्य प्रदेश को श्रमिक कल्याण के क्षेत्र में एक नई पहचान दिलाएंगी.