IND Vs SA

'बहन से हम दिल की बात करते हैं लेकिन...', चुंबन वाले बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कैलाश विजयवर्गीय को दी खुली चुनौती

Kailash Vijayvargiya Statement: प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के विवादित 'चुंबन' बयान ने मध्य प्रदेश की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है. सतना विधायक और कांग्रेस जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ कुशवाहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विजयवर्गीय पर तीखा हमला बोला और कहा कि मंत्री अब सतना आने की तारीख चार बार बदलेंगे.

Social Media
Babli Rautela

Kailash Vijayvargiya Statement: सतना में शनिवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस विधायक एवं जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ कुशवाहा ने नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने मजाक करते हुए कहा, 'इस बार कैलाश विजयवर्गीय सतना आने के लिए चार बार अपनी डेट बदलेंगे.' कुशवाहा ने आगे कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता मंत्री का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, चाहे वे हवाई मार्ग से आएं या ट्रेन से. उनके अनुसार, यह बयान न केवल शर्मनाक है बल्कि सत्ता के नशे में रिश्तों की मर्यादा को भूल जाने का उदाहरण भी है.

'क्या बहन सिर्फ राखी बांधने के लिए होती है?'

कांग्रेस विधायक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मंत्री विजयवर्गीय सत्ता के नशे में रिश्तों की पवित्रता भूल चुके हैं. उन्होंने तंज कसते हुए सवाल किया, 'क्या विजयवर्गीय के लिए बहन सिर्फ रक्षाबंधन पर राखी बांधने के लिए होती हैं? बहन से हम दिल की बात करते हैं, मन की बात करते हैं, उनके साथ खेलते-कूदते हैं.' उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं पर महिलाओं का अपमान करने के कई आरोप पहले भी लगते रहे हैं. कुशवाहा ने कहा, 'हो सकता है कैलाश विजयवर्गीय भूल गए हों या नशे में रहे हों, क्योंकि सत्ता का नशा भी लोगों को पागल कर देता है.'

कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. शहर अध्यक्ष आरिफ इकबाल सिद्दीकी, कांग्रेस नेत्री डॉ. रश्मि पटेल और प्रदेश प्रवक्ता रितेश त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारियों ने भाग लिया. सभी ने एक स्वर में मंत्री के बयान की निंदा की और इसे प्रदेश की राजनीति में गिरते स्तर का प्रतीक बताया.

गौरतलब है कि शाजापुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था, 'आज के हमारे प्रतिपक्ष के नेता ऐसे हैं कि अपनी जवान बहन को बीच चौराहे पर चुंबन करते हैं... ये संस्कार तो विदेशी संस्कृति के हैं.' इस बयान के बाद कांग्रेस पूरे प्रदेश में हमलावर है और जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रही है.