Bihar Assembly Elections 2025

'लव जिहाद' की साजिश में फसें कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी, हिंदू लड़कियों को फंसाने के लिए देता था पैसे; NSA में केस दर्ज

Anwar Qadri News: इंदौर में कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी के खिलाफ़ लव जिहाद के आरोप में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने हिंदू लड़कियों को फंसाने के लिए पुरुषों को पैसे दिए थे.

Imran Khan claims
social media

Anwar Qadri News: मध्यप्रदेश के इंदौर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी पर 'लव जिहाद' की साजिश रचने का आरोप लगा है. इस गंभीर मामले में इंदौर जिला प्रशासन ने कादरी पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की है. पुलिस जांच में सामने आया कि अनवर कादरी ने दो मुस्लिम युवकों (साहिल शेख और अल्ताफ अली) को हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाने, शादी करने और धर्म परिवर्तन करवाने के लिए नकद प्रलोभन दिया था. साहिल को 2 लाख और अल्ताफ को 1 लाख रुपये देने की बात सामने आई है.

यह मामला तब तूल पकड़ा जब दो सप्ताह पहले बाणगंगा थाने में दो हिंदू युवतियों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ युवकों ने अपनी असली पहचान छिपाकर उनके साथ संबंध बनाए और यौन शोषण किया. पुलिस ने जब साहिल और अल्ताफ को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उन्होंने अनवर कादरी का नाम लिया.

इसके बाद एक अन्य युवक ने भी पूछताछ में खुलासा किया कि उसे भी 2 लाख रुपये देकर हिंदू लड़कियों को फंसाने के लिए भेजा गया था. इसी आधार पर कादरी के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम और IPC की कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

NSA के तहत कार्रवाई

अनवर कादरी के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसी को देखते हुए जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने NSA के तहत कार्रवाई की मंजूरी दी. फिलहाल कादरी फरार है, और पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए ₹10,000 का इनाम घोषित किया है.

BJP MLA ने की 'एनकाउंटर' की मांग

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, 'पुलिस को पूरी छूट दी गई है, दोषी कोई भी हो, बख्शा नहीं जाएगा. कानून अपना काम करेगा.' वहीं, भाजपा विधायक रमेश्वर शर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए मांग की, 'कादरी का एनकाउंटर होना चाहिए, कांग्रेस ऐसे देशविरोधियों को पनाह दे रही है.'

ASP राजेश डंडोतिया ने पुष्टि की कि मामले में लगातार जांच चल रही है और सबूतों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा, 'कोई भी जनप्रतिनिधि हो, कानून से ऊपर नहीं है.' यह मामला न सिर्फ कानून-व्यवस्था बल्कि सामाजिक सौहार्द के लिए भी बड़ी चुनौती बन गया है.

India Daily