Fire In Mahakaleshwar Temple: महाकाल के द्वार पर उठीं आग की लपटें, आग का तांडव देख कांप उठे भक्त; VIDEO

Fire In Mahakaleshwar Temple: महाकालेश्वर मंदिर में आग लग गई, धमाके के बाद बैटरियों में शॉर्ट सर्किट से आग भड़की, समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, किसी के हताहत होने की खबर नहीं.

Imran Khan claims
social media

Fire In Mahakaleshwar Temple: विश्वप्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में सोमवार को एक बड़ा हादसा उस वक्त हुआ जब मंदिर के शंख द्वार से अचानक भीषण आग की लपटें उठने लगीं. आग इतनी तीव्र थी कि उसका धुआं और लपटें एक किलोमीटर दूर से भी साफ नजर आ रही थीं. मौके पर मची अफरा-तफरी के बीच राहत की बात यह रही कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, मंदिर के सीसीटीवी कंट्रोल रूम के ऊपर रखी गई बैटरियों में अचानक धमाका हुआ, जिससे आग भड़क उठी. यह बैटरियां प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वायु गुणवत्ता निगरानी प्रणाली का हिस्सा थीं. माना जा रहा है कि बैटरियों के अधिक गर्म होने या तकनीकी खराबी के कारण यह हादसा हुआ.

4 दमकल गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया. आग की भयावहता को देखते हुए मंदिर प्रशासन और सुरक्षा दल सतर्क हो गए थे.

मंदिर समिति के अधिकारी मौके पर मौजूद

महाकाल मंदिर समिति के वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं और स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है और पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी गई है.

India Daily