Bhopal Live-In Murder: तीन साल से साथ रह रहे लिव-इन पार्टनर की हत्या कर छुपाया शव, नशे में दोस्त के सामने उगल दी खौफनाक सच्चाई

Bhopal Live-In Murder: भोपाल में एक व्यक्ति ने अपने पार्टनर की हत्या कर दी और दोस्त के साथ शराब पीते हुए अपराध कबूल किया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और किराए के घर से सड़ी-गली लाश बरामद की.

Imran Khan claims
social media

Bhopal Live-In Murder: भोपाल से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां 32 वर्षीय सचिन राजपूत नाम के युवक ने अपनी लिव-इन पार्टनर रितिका सेन (29) की गला दबाकर हत्या कर दी. दोनों पिछले तीन सालों से एक किराए के घर में साथ रह रहे थे. पुलिस के मुताबिक 27 जून की रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई. इसी दौरान सचिन ने रितिका की गला दबाकर हत्या कर दी.

हत्या के बाद आरोपी ने रितिका के शव को एक चादर में लपेटा, रस्सी से बांधा और उसे घर में ही छिपाकर रखा. इस दौरान उसने पड़ोसियों को शक न हो, इसके लिए घर बंद कर रखा और बाहर से सामान्य व्यवहार करता रहा.

नशे में दोस्त के सामने कबूल किया गुनाह

घटना के अगले दिन आरोपी सचिन अपने एक दोस्त से मिलने गया और दोनों ने साथ में शराब पी. नशे की हालत में सचिन ने दोस्त को बताया कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी है. शुरुआत में दोस्त ने इसे मजाक या नशे की बकवास समझा, लेकिन जब अगले दिन सचिन ने वही बात दोहराई तो दोस्त को यकीन हो गया कि मामला गंभीर है. इसके बाद उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने मौके से शव किया बरामद

सूचना मिलते ही पुलिस ने सचिन राजपूत को गिरफ्तार कर लिया और उसके बताए पते पर पहुंचकर घर से रितिका सेन का सड़ा-गला शव बरामद किया. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस ने घटनास्थल से कई अहम सबूत भी जब्त किए हैं और मामले की गहन जांच की जा रही है.

पुलिस ने कहा— 'तथ्य जुटाए जा रहे हैं'

जांच अधिकारियों के अनुसार, 'घटनास्थल से कई तकनीकी और भौतिक साक्ष्य जुटाए गए हैं. सचिन से पूछताछ जारी है और जल्द ही हत्या के पीछे की पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी.'

India Daily