मध्य प्रदेश न्यूज: चलती बस में अचानक लगी भीषण आग, बाल-बाल बची यात्रियों की जान; जानें कैसे हुआ हादसा
मध्य प्रदेश के खनियाधाना से इंदौर जा रही एक स्लीपर कोच बस में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन आस-पास के ग्रामीणों की मदद से उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश से सड़क हादसे की खबर सामने आई है. खनियाधाना से इंदौर जा रही एक स्लीपर कोच बस में अचानक आग लग गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. आस-पास के गांव वालों की तुरंत कार्रवाई की वजह से यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. आग रात करीब 8 बजे लगी और जैसे ही खबर फैली, बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और सीनियर एडमिनिस्ट्रेशन के अधिकारी मौके पर पहुंचे.
बस की खिड़कियां तोड़ दी गईं ड्राइवर और एक पुलिस अधिकारी की मदद से यात्रियों को दरवाजे से बाहर निकाला गया. अच्छी बात ये रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस बालाजी ट्रैवल्स की थी और खनियाधाना से इंदौर जा रही थी. यह ईसागढ़ रोड पर बामनावर गांव के पास से गुजर रही थी, तभी शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई.
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड
इसके बाद आग तेजी से फैली जिससे आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया. यात्रियों ने गांव वालों की मदद से बस से बाहर निकलने में कामयाबी हासिल की और बस करीब 45 मिनट तक सड़क के किनारे जलती रही. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया. पहली फायर गाड़ी ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन पानी खत्म हो गया. दूसरी फायर गाड़ी को तुरंत मौके पर बुलाया गया.
बस में कैसे लगी थी आग?
अधिकारियों का मानना है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी. बस स्टाफ के मुताबिक, गाड़ी शिवपुरी जिले के पिछोर से ईसागढ़ और अशोकनगर होते हुए इंदौर के लिए निकली थी. घटना के समय बस लगभग पूरी तरह से यात्रियों से भरी हुई थी.
आग भड़कने पर ईसागढ़ और अशोकनगर से लोकल पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने हालात पर काबू पाया और फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाने का काम किया.
मौके पर पहुंचे अधिकारी
पुलिस ने ईसागढ़-अशोकनगर रोड के दोनों तरफ जाम लगा दिया, जिससे लंबा ट्रैफिक जाम लग गया. प्रशासन के बड़े अधिकारी भी हालात का जायजा लेने मौके पर पहुंचे. शुक्र है कि आग इतनी तेज होने के बावजूद कोई हताहत नहीं हुआ और हालात पर तुरंत काबू पा लिया गया.