पति के साथ खेल रही गरबा, अचानक आया हार्ट अटैक और हो गई मौत, वीडियो में देखें 19 साल की विवाहिता की दर्दनाक मौत
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिले के भीकनगांव क्षेत्र के ग्राम पलासी की 19 वर्षीय सोनम अपने पति कृष्णपाल के साथ दुर्गा पंडाल में गरबा डांस कर रही थी, तभी अचानक उन्हें हार्ट अटैक आया और उनका निधन हो गया. यह घटना सोमवार सुबह हुई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
Madhya Pradesh News: नवरात्रि का महीना चल रहा है और पूरे भारत में गरबा की धूम मची हुई है. पति-पत्नी तैयार होकर गरबा खेलकर जश्न मना रहे हैं. लेकिन मध्य प्रदेश के खरगोन ज़िले से गरबा का एक ऐसा वीडियो सामने आ रहा है जो दिल दहला देने वाला है.
जिले के भीकनगांव क्षेत्र के ग्राम पलासी की 19 वर्षीय सोनम अपने पति कृष्णपाल के साथ दुर्गा पंडाल में गरबा डांस कर रही थी, तभी अचानक उन्हें हार्ट अटैक आया और उनका निधन हो गया. यह घटना सोमवार सुबह हुई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
4 महीने पहले हुई थी शादी
जानकारी के अनुसार, सोनम और उनके पति कृष्णपाल इस वर्ष मई माह में शादी के बंधन में बंधे थे. सोमवार को दोनों सिंगाजी मंदिर परिसर में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा के सामने "कसम लूं मैं रब की, कसम ले तू रब की कभी एक दूजे का ना दामन छोड़ना ओ मेरे ढोलना..." गीत पर गरबा डांस कर रहे थे. डांस के दौरान अचानक सोनम जमीन पर गिर पड़ी.
प्रारंभ में वहां मौजूद लोगों को लगा कि यह डांस का हिस्सा है, लेकिन जब वह उठी नहीं और कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, तो हड़कंप मच गया. परिजन तुरंत उन्हें उठाने की कोशिश करने लगे और बाद में अस्पताल ले गए. अस्पताल में डॉक्टरों ने सोनम को मृत घोषित कर दिया.
परिवार को गहरे शोक में डाला
मृत्यु के कारण की जांच के बाद यह बताया गया कि सोनम को अचानक हार्ट अटैक आया. इस दुखद घटना से पूरा गांव स्तब्ध रह गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि इतनी कम उम्र में युवती का हार्ट अटैक से निधन होना सभी के लिए अकल्पनीय है.
सोनम की मौत ने न केवल उनके परिवार को गहरे शोक में डाल दिया है, बल्कि पूरे समुदाय में भी मातम का माहौल है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि युवा उम्र में हार्ट अटैक आना दुर्लभ लेकिन संभव है और इसके पीछे कई कारक जैसे आनुवांशिकता, तनाव, और मानसिक व शारीरिक थकान जिम्मेदार हो सकते हैं.
इस दुखद घटना ने यह भी सवाल खड़ा कर दिया है कि युवा उम्र में हृदय संबंधी बीमारियों पर समाज में और जागरूकता की आवश्यकता है. गांव में सोनम के असमय निधन के बाद परिवार और मित्र उनकी याद में शोक मना रहे हैं.
और पढ़ें
- एक रील से रातों-रात बना स्टार...बागेश्वर धाम में भजन का वीडियो वायरल होने के बाद इस सिंगर को T-Series और कनाडा से मिला ऑफर
- 'बहन से हम दिल की बात करते हैं लेकिन...', चुंबन वाले बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कैलाश विजयवर्गीय को दी खुली चुनौती
- पहली मंजिल से गिरा मजदूर, सीने में धंसा फावड़े की मेटल रॉड, भोपाल AIIMS के डॉक्टरों की टीम बनी मसीहा, 90 मिनट में बचाई जान