Karnataka Woman Poisoning Case: ससुराल वालों को मारने का खौफनाक प्लान! महिला ने खाने में मिलाई नींद की गोलियां; जानें कैसे खुला राज?
Karnataka Woman Poisoning Case: कर्नाटक के हासन जिले में एक महिला ने अपने परिवार को जहर देकर मारने की कोशिश की, ताकि वह अपने प्रेमी के साथ रह सके. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.

Karnataka Woman Poisoning Case: कर्नाटक के हासन जिले से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने ही पति, बच्चों और सास-ससुर को जहर देने की साजिश रची. महिला का नाम चैत्रा है, जिसकी उम्र 33 साल है. आरोप है कि चैत्रा अपने विवाहेतर संबंध को आगे बढ़ाने के लिए पूरे परिवार को मौत के घाट उतारने की योजना बना रही थी.
चैत्रा पर आरोप है कि वह रोज खाने और कॉफी में नींद की गोलियां मिलाया करती थी. ये सिलसिला दो महीनों तक चला और परिवार को लगातार कमजोरी, थकावट और दिनभर नींद आने की शिकायत रहती थी. परिवार के सदस्य समझ ही नहीं पाए कि आखिर उन्हें क्या हो रहा है.
पति ने ऐसे पकड़ी साजिश
पूरा मामला तब सामने आया जब चैत्रा के पति गजेंद्र ने संयोग से उसके बैग में नींद की गोलियों के पैकेट देखे. गजेंद्र उन्हें लेकर डॉक्टर के पास गए और तब पता चला कि ये पर्चे के बिना न मिलने वाली स्ट्रॉन्ग नींद की गोलियां हैं. इसके बाद शक पक्का हो गया और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
टेस्ट रिपोर्ट से खुला राज
जब परिवार के बाकी सदस्यों ने टेस्ट करवाया तो चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई—वे सभी लगातार जहर खा रहे थे. बच्चों ने भी बताया कि उन्होंने मां को कई बार खाने में पाउडर मिलाते देखा था.
गजेंद्र के मुताबिक, चैत्रा का एक व्यक्ति पुनीत से अफेयर था, जिसे लेकर पहले भी विवाद हुआ था. हालिया साजिश में उसका दूसरा प्रेमी शिवू शामिल था, जो उनके पड़ोस में ही रहता है. पुलिस ने शिवू को भी आरोपी बनाया है और मामले की जांच कर रही है.
पुलिस जांच जारी
हासन के एसपी मोहम्मद सुजीता ने बताया कि, 'हम मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं. चैत्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके प्रेमी को पकड़ने के लिए टीम बनाई गई है.' यह घटना पूरे गांव को झकझोर देने वाली है.
Also Read
- Bengaluru Stampede Case Update: RCB की कर्नाटक हाईकोर्ट में इमोशनल अपील, आयोजक बोले- 'हमें फंसाया गया'
- दूर-दूर रहने लगी थी प्रेमिका, बर्दाश्त नहीं कर पाया प्रेमी और ओयो रूम में कर दी बेरहमी से हत्या
- Bengaluru Stampede: बेंगलुरु भगदड़ पर सिद्धारमैया का बयान– 'स्टेडियम से कोई लेना-देना नहीं', विपक्ष ने मांगा इस्तीफा