बेंगलुरु में महिला को पालतू कुत्ते ने काटा, सिर और चेहरे पर आए 50 टांके, सामने आया हमले का खौफनाक वीडियो
इस हमले में महिला बुरी तरह से घायल हो गई. उसे सिर, चेहरे और गर्दन पर 50 से ज्यादा टांके लगे हैं. यही नहीं इस घटना का खौफनाक वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर आपकी रूह कांप उठेगी.
कुत्तों के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बेंगलुरु में 26 जनवरी को एक पालतू कुत्ते ने सुबह की सैर के दौरान एक महिला पर हमला कर दिया. महिला अपने घर में प्रवेश करने ही वाली थी कि तभी उसके सामने वाले घर में रहने वाला कुत्ता बेकाबू हो गया और उस पर हमला कर दिया. इस हमले में महिला बुरी तरह से घायल हो गई. उसे सिर, चेहरे और गर्दन पर 50 से ज्यादा टांके लगे हैं. यही नहीं इस घटना का खौफनाक वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर आपकी रूह कांप उठेगी.
26 जनवरी की सुबह करीब 6:54 बजे बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट में टीचर्स कॉलोनी इलाके में यह हादसा हुआ. महिला अपने घर के ठीक सामने सुबह की सैर पर निकली थीं. अचानक पड़ोसी अमरेश रेड्डी के पालतू कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया. कुत्ता बिना किसी उकसावे के भड़क गया और महिला को गले, चेहरे, हाथों और पैरों पर काटने लगा.
सामने आया हमले का खौफनाक वीडियो
हमले में महिला को बहुत बुरी चोटें आईं. डॉक्टरों ने बताया कि उसके चेहरे और गर्दन पर 50 से ज्यादा टांके लगाए गए. हाथ-पैरों पर भी गहरे घाव थे. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां अभी भी इलाज चल रहा है. उनकी हालत पर डॉक्टर नजर रखे हुए हैं. एक राहगीर ने महिला को बचाने की कोशिश की तो कुत्ते ने उसे भी काट लिया. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
महिला के पति ने एचएसआर लेआउट पुलिस स्टेशन में कुत्ते के मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस गवाहों के बयान ले रही है और सबूत जुटा रही है. कुत्ते के मालिक के खिलाफ क्या कानूनी कार्रवाई होगी यह अभी तक साफ नहीं हुआ है. इस घटना के बाद इलाके में डर का माहौल पैदा हो गया है.