सपनों का घर रहने से पहले ही बना दिया नरक, पड़ोसियों की साजिश से तंग आकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने की आत्महत्या
बेंगलुरु से एक डरावना मामला सामने आया है, जहां 45 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने खुदकुशी कर ली. घटनास्थल से 10 पेज का सुसाइड नोट बरामद हुआ है
बेंगलुरु से एक डरावना मामला सामने आया है, जहां 45 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटनास्थल से 10 पेज का सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने एक परिवार व सरकारी अधिकारी पर उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. स्थानीय पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
परिवार पर उत्पीड़न के आरोप
आपको बता दें कि मृतक ने जिस परिवार पर उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं, उसका मुखिया ग्रेटर बेंगलुरु अथॉरिटी में पदस्थ है. शुरूआती जांच के अनुसार, बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड एरिया में 45 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर मुरली गोविंद राजू ने एक जमीनी खरीदी थी. यह जमीन आरोपी पति-पत्नी शशि नाम्बियार और उषा नाम्बियार ने अपने रिश्तेदार से मुरली गोविंद को दिलाई थी.
10 पेज का सुसाइड नोट बरामद
घटनास्थल से बरामद 10 पेज के सुसाइड नोट में सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने लिखा कि जब उसने अपनी जमीन पर मकान का निर्माण कार्य शुरू कराया, तभी आरोपी पति-पत्नी शशि नाम्बियार और उषा नाम्बियार ने नियमों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया. नगर निगन के कुछ अधिकारी भी इसमें शामिल थे. सुसाइड नोट में मुरली गोविंद ने यह भी लिखा कि मामले को रफ दफा करने के लिए उससे 20 लाख रुपए की मांग भी की गई थी.
व्वाइटफील्ड पुलिस थाने में शिकायत दर्ज
मृतक मुरली गोविंद की मां लक्ष्मी गोविंदराजू ने शशि नाम्बियार और उषा नाम्बियार के खिलाफ व्वाइटफील्ड पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में 20 लाख रुपए मांगने, उत्पीड़न व आत्महत्या के लिए उकसाने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं.
आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
मृतक मुरली गोविंद राजू एक निजी संस्थान में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में पदस्थ था. मृतक की दो नाबालिग लड़कियां है. 3 दिसंबर, बुधवार को उन्हें निर्माणाधीन मकान में मृत पाया गया. इस पूरे मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया, जहां से आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.