कर्नाटक में हुए भीषण सड़क हादसे में वरिष्ठ IAS अधिकारी की दर्दनाक मौत, परिवार में शोक की लहर

कर्नाटक में हुए सड़क हादसे में वरिष्ठ IAS अधिकारी महांतश बिलागी और दो अन्य की मौत हो गई. विजयपुरा से कलबुर्गी जाते समय कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुई. अस्पताल ले जाने पर भी उनकी जान नहीं बच सकी.

social media
Anuj

कर्नाटक के प्रशासनिक ढांचे को झकझोर देने वाली एक दुखद घटना सोमवार को सामने आई, जब वरिष्ठ IAS अधिकारी महांतश बिलागी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. 

वह विजयपुरा से कलबुर्गी जा रहे थे, तभी उनकी इनोवा कार ज्वारीगी तालुक के गौनाहल्ली के पास हादसे की चपेट में आ गई. हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और गंभीर रूप से घायल बिलागी को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.

हादसा कैसे हुआ

सोमवार सुबह महांतश बिलागी अपने सहयोगियों के साथ विजयपुरा से कलबुर्गी की यात्रा पर निकले थे. गौनाहल्ली के पास उनकी इनोवा कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे जोरदार टक्कर के बाद पलट गई. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी. हादसा इतना तीव्र था कि कार सवार तीनों लोगों को गंभीर चोटें आईं, जिनमें बिलागी की हालत सबसे नाज़ुक बताई गई.

अस्पताल में नहीं बच पाई जान

घटना के बाद घायलों को तुरंत कलबुर्गी के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. डॉक्टरों ने बताया कि महांतश बिलागी को सिर और छाती में गहरी चोटें आई थीं और उनका शरीर गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था. कई घंटों की कोशिशों के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. बाकी दो घायलों को भी गंभीर हालत में भर्ती कराया गया, लेकिन उनमें से दोनों ने भी बाद में दम तोड़ दिया.

कौन थे महांतश बिलागी

महान्तश बिलागी कर्नाटक कैडर के एक अनुभवी और सम्मानित IAS अधिकारी थे. वर्तमान में वह कर्नाटक स्टेट मिनरल्स कॉरपोरेशन लिमिटेड (KSMCL) के प्रबंध निदेशक पद पर तैनात थे. इससे पहले वह बेंगलुरु इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड (BESCOM) के एमडी भी रह चुके थे. उनकी पहचान एक ईमानदार, दक्ष और जमीनी स्तर पर काम करने वाले अधिकारी के रूप में होती थी.

राज्य प्रशासन में शोक की लहर

इस दुखद हादसे ने कर्नाटक प्रशासन को गहरे सदमे में डाल दिया है. कई वरिष्ठ अधिकारियों और मंत्रियों ने बिलागी को समर्पित ट्वीट कर उनकी सेवाओं को याद किया. राज्य सरकार ने उनके काम की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह एक अनुकरणीय प्रशासक थे, जिनकी कमी लंबे समय तक महसूस की जाएगी. विभागों में शोक सभा आयोजित कर उनके प्रति श्रद्धांजलि दी जा रही है.

स्थानीय पुलिस कर रही जांच

घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. प्राथमिक जांच में बताया गया है कि हादसे के समय कार अधिक गति में थी और सड़क पर हल्की फिसलन भी बनी हुई थी. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि क्या वाहन में कोई तकनीकी खराबी थी जिसने दुर्घटना को बढ़ावा दिया. जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी.