menu-icon
India Daily

'...बेहद दिल तोड़ने वाला है', हासन हादसे पर PM मोदी ने जताया दुख, 2 लाख रुपये मुआवजा देने का किया ऐलान

कर्नाटक के हासन जिले में गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान एक बेकाबू ट्रक भीड़ में घुस गया, जिससे 9 लोगों की मौत हो गई और 22 घायल हो गए. ट्रक ने पहले डिवाइडर को टक्कर मारी और फिर जुलूस में जा घुसा. ड्राइवर को लोगों ने पकड़कर पीट दिया.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Hassan Truck Crash Victims
Courtesy: Social Media

Hassan Truck Crash Victims: कर्नाटक के हासन जिले के मोसलेहोसाहल्ली में शनिवार को गणेश विसर्जन का जुलूस उस समय मातम में बदल गया , जब एक तेज रफ्तार ट्रक भीड़ में घुस गया. इस दिल दहला देने वाली घटना में 9 लोगों की जान चली गई, जबकि 22 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. 

घटना उस वक्त हुई जब लोग गणेश प्रतिमा के साथ विसर्जन के लिए सड़कों पर नाचते-गाते जा रहे थे. अचानक एक बेकाबू ट्रक ने पहले डिवाइडर को टक्कर मारी और फिर भीड़ में जा घुसा. हादसे के बाद भगदड़ मच गई. चश्मदीदों के अनुसार , ट्रक ड्राइवर मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पीटा. अब वह पुलिस निगरानी में अस्पताल में भर्ती है. 

सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

इस दर्दनाक हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक जताया और मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष PMNRF से 2 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की. इसके अलावा घायलों को 50000/- रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. 

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा , 'हासन , कर्नाटक में हुआ हादसा बेहद दिल तोड़ने वाला है. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.' वहीं कर्नाटक सरकार ने भी इस हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को 5 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. राज्य सरकार ने घायलों का मुफ्त इलाज कराने का आश्वासन भी दिया है. 

घायलों का इलाज जारी

हासन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज HIMS में 19 घायलों को भर्ती किया गया है , जिनमें से दो ICU में हैं. इनमें एक की पसली टूटी है और उसका ऑपरेशन किया गया है. बाकी 18 लोग सामान्य वार्ड में भर्ती हैं और स्थिति स्थिर है. मंगल अस्पताल में भी दो मरीज ICU में हैं, लेकिन दोनों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.

कई युवा थे हादसे का शिकार

मृतकों में आठ लोग 17 से 25 साल की उम्र के थे, जबकि एक व्यक्ति 55 साल का था. इन मृतकों में से दो बल्लारी और चित्रदुर्गा जिले के रहने वाले थे, जबकि बाकी सभी हासन के स्थानीय निवासी थे. सभी शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है.