ED Raids: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कर्नाटक कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र 'पप्पी' को कथित अवैध ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी के मामले में शनिवार को सिक्किम से धन शोधन निरोधक कानून के तहत गिरफ्तार किया गया. संघीय जांच एजेंसी ने यह भी बताया कि उसने शुक्रवार को कई राज्यों में छापेमारी के बाद 12 करोड़ रुपये नकद (करीब एक करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा सहित), 6 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण, लगभग 10 किलो चांदी और चार वाहन जब्त किए.
जांच के दौरान खुलासा हुआ कि आरोपी न सिर्फ भारत में बल्कि दुबई से भी ऑनलाइन सट्टेबाजी का नेटवर्क चला रहे थे. विधायक का भाई वहां से तीन कंपनियां ऑपरेट कर रहा था, जिनके जरिए कथित रूप से अवैध कमाई को वैध दिखाने की कोशिश की जा रही थी. इससे साफ है कि यह नेटवर्क केवल स्थानीय स्तर तक सीमित नहीं था, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर तक फैला हुआ था.
ईडी ने इस मामले में गंगटोक, बेंगलुरु, मुंबई, गोवा और जोधपुर समेत 31 जगहों पर छापेमारी की. गोवा के कई बड़े कैसिनो पर भी एजेंसी ने एक्शन लिया. छापेमारी में ईडी को 1 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा, 10 किलो चांदी, 4 लग्जरी कारें और 17 बैंक खाते मिले, साथ ही 2 लॉकर भी फ्रीज कर दिए गए.
जानकारी के मुताबिक, विधायक वीरेंद्र हाल ही में गंगटोक गए थे, जहां वह एक लैंड कैसिनो लीज पर लेने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया. शनिवार को उन्हें गंगटोक कोर्ट में पेश किया गया और बाद में ट्रांजिट रिमांड पर बेंगलुरु कोर्ट ले जाया गया.
यह कार्रवाई इस बात का स्पष्ट संकेत है कि ऑनलाइन सट्टेबाजी और हवाला नेटवर्क पर एजेंसियां अब पूरी तरह सख्त हो चुकी हैं. लगातार मिल रही जब्तियां और गिरफ्तारी यह दिखाती हैं कि सरकार अब इस अवैध कारोबार को किसी भी हाल में बढ़ने नहीं देना चाहती.