कर्नाटक में Mpox का नया केस, दुबई से लौटा था शख्स, आइसोलेट कर दिया जा रहा इलाज
कर्नाटक में एक नया Mpox का मामला सामने आया है. 40 वर्षीय संक्रमित मरीज दुबई से लौटा था. एहतिआत के तौर पर उसकी पत्नी को भी निगरानी में रखा गया है, क्योंकि एयरपोर्ट वह अपने पति से मिली थी.

Mpox New Case: कर्नाटक में मंकीपॉक्स का एक नया मामला सामने आया है. 40 वर्षीय व्यक्ति, जो हाल ही में दुबई से लौटकर कर्नाटक के मंगलुरु आया था, में मंकीपॉक्स की पुष्टि हुई है. उसे बुखार और चकत्ते जैसे लक्षण थे. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, यह मामला गंभीर नहीं है और मरीज की स्थिति स्थिर है. उसे एक निजी अस्पताल में आइसोलेट कर इलाज दिया जा रहा है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि जल्द ही उसे अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है.
यह मामला तब सामने आया जब इस व्यक्ति ने 17 जनवरी को मंगलुरु पहुंचने के बाद बुखार और पित्ती जैसे चकत्ते महसूस किए. उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कर लिया गया था. इस मामले की पुष्टि पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) द्वारा की गई है. व्यक्ति की पत्नी भी एयरपोर्ट पर उनसे मिली थी, लेकिन उसे एहतियात के तौर पर निगरानी में रखा गया है. अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया है कि मंकीपॉक्स मुख्यतः करीबी संपर्क से फैलता है और यह कोविड-19 की तुलना में कम खतरनाक है. इसलिए लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है.
चीन में Mpox का नया वैरिएंट
भारत में मंकीपॉक्स के मामलों के बीच, चीन में एक नए मंकीपॉक्स वैरिएंट, जिसे क्लेड Ib कहा जा रहा है, की पहचान हुई है. चीन में यह वायरस कांगो से लौटे एक व्यक्ति में पाया गया. चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की और कहा कि वायरस अब विभिन्न देशों में फैल रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने पिछले वर्ष मंकीपॉक्स को वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया था.
संपर्क में आने से फैलता है मंकीपॉक्स
इस समय जब मंकीपॉक्स का वायरस कई देशों में फैल रहा है, स्वास्थ्य अधिकारियों ने अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी है और वायरस के प्रसार को रोकने के लिए निगरानी उपायों को कड़ा किया है.
Also Read
- Pushpa 2 Day 50 Collection: डेढ महीने तक बॉक्स ऑफिस पर पुष्पाराज का एकछत्र राज, 50वें दिन की कमाई के साथ तोड़े सारे रिकॉर्ड
- बर्थराइट सिटिजनशिप मामले में डोनाल्ड ट्रंप को झटका, कोर्ट ने सरकारी आदेश पर लगाई रोक
- India vs England, 2nd T20I: कब और कहां खेला जाएगा दूसरा मुकाबला, पिच और प्लेइंग 11 से लेकर मौसम तक देखें पूरी डिटेल्स