कर्नाटक में पथराव के आरोपी के मोबाइल से बरामद हुए 50 से अधिक अश्लील वीडियो, एक राजनेता भी वीडियो में शामिल!
Karnataka Stone Pelting Case: कर्नाटक पुलिस ने एक शख्स के फोन से 50 से अधिक अश्लील वीडियो बरामद किए, जिनमें एक राजनेता का वीडियो भी शामिल है. ये वीडियो जांच के दौरान फोन से डेटा निकालने पर मिले. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Karnataka Stone Pelting Case: कर्नाटक के मूडबिद्री में एक पथराव की घटना की जांच के दौरान पुलिस को चौंकाने वाला सुराग हाथ लगा है. इस मामले में गिरफ्तार किए गए हिंदू जागरण वेदिके के दक्षिण कन्नड़ जिला सह-संयोजक समित राज धारेगुड्डे के मोबाइल फोन से 50 से ज्यादा अश्लील वीडियो बरामद किए गए हैं. इन वीडियो में कथित रूप से तटीय कर्नाटक के एक राजनेता का आपत्तिजनक वीडियो भी शामिल है, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है.
पुलिस ने जानकारी दी कि ये वीडियो समित राज के फोन से डेटा निष्कर्षण प्रक्रिया के दौरान प्राप्त हुए हैं. यह प्रक्रिया अदालत और वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति के बाद ही की गई थी. पथराव की घटना में जब समित राज को हिरासत में लिया गया, तब जांच के तहत उसके फोन से यह संवेदनशील सामग्री सामने आई.
राजनेता की मौजूदगी ने बढ़ाया बवाल
इन वीडियो में एक स्थानीय राजनेता की कथित संलिप्तता ने मामले को और गंभीर बना दिया है. पुलिस को शक है कि ये वीडियो शेयर या प्रसारित भी किए गए हैं, जिसके चलते अब एक अलग एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस के अनुसार, इस पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है.
सोर्स की तलाश में जुटी पुलिस
मूडबिद्री पुलिस अब इन वीडियो के सोर्स और प्रसारण की जानकारी जुटा रही है. इसके साथ ही समित राज से आगे की पूछताछ के लिए एक नया नोटिस जारी किया जाएगा. मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल की मदद भी ली जा रही है. 'डेटा एक्सट्रैक्शन के दौरान मोबाइल से आपत्तिजनक वीडियो प्राप्त हुए हैं. इनकी सत्यता और प्रसारण की जांच जारी है,' – मूडबिद्री पुलिस अधिकारी
Also Read
- कर्नाटक में भगवान गणेश और नाग की मूर्तियों का अपमान, तोड़कर नाले में फेंकी प्रतिमा; इलाके में मचा हड़कंप
- उधार देना पाप है! दिए रुपये वापस मांगने पर शख्स ने रिश्तेदार के घर लगाई आग, CCTV VIDEO वायरल
- Karnataka Weather Update: कर्नाटक के तटीय इलाके में जताई भारी बारिश की चेतावनी! IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया, जानें पूरा हाल



