'यह विकास नहीं बल्कि भ्रष्टाचार का नतीजा', बेंगलुरु में खराब सड़कों पर भड़के मोहनदास पई, यूजर के ट्वीट को लेकर सरकार को सुनाई खरी-खोटी

बेंगलुरु के बेलंदूर से केंपेगौड़ा एयरपोर्ट तक 1 घंटे 45 मिनट की थकाऊ यात्रा ने शहर की सड़क व्यवस्था की पोल खोल दी है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस पोस्ट पर इन्फोसिस के पूर्व CFO और चर्चित टीवी हस्ती मोहनदास पई ने इसे 'भ्रष्टाचार और खराब शासन' का नतीजा बताया.

social media
Kuldeep Sharma

Mohandas Pai's statement on bad roads in Bengaluru: बेंगलुरु की सड़कें एक बार फिर सुर्खियों में हैं और इस बार वजह है एक सामान्य यात्री का सोशल मीडिया पोस्ट जिसने शहर की हकीकत सबके सामने रख दी. बेलंदूर से केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक का 1 घंटे 45 मिनट का सफर अब भ्रष्टाचार और प्रशासनिक लापरवाही का प्रतीक बन गया है.

एक यात्री ने शोसल मीडिया साइट X  पर लिखा, 'माफ कीजिए, लेकिन मुझे कहना पड़ेगा कि बेंगलुरु में देश की सबसे खराब सड़कें हैं.' उसने बताया कि बेलंदूर से एयरपोर्ट पहुंचने में उसे 1 घंटे 45 मिनट लगे और रास्ते में हर जगह गड्ढे और खुदाई दिखी. उसने यह भी कहा कि यह स्थिति स्वास्थ्य के लिए खतरा है और आने वाले 10 वर्षों में इससे गंभीर समस्याएं पैदा होंगी.

किरण मजूमदार शॉ ने भी उठाई आवाज

बायोकॉन की संस्थापक किरण मजूमदार शॉ ने भी पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह हैरान हैं कि राजनीतिक नेतृत्व इस मुद्दे पर गंभीरता क्यों नहीं दिखा रहा. उन्होंने लिखा, 'सड़क सुधार के लिए बजट आवंटन और निष्पादन पर ध्यान देने की जरूरत है. इसके लिए एक बिलियन डॉलर का फंड अलग रखा जाना चाहिए.' उन्होंने सीएम सिद्धारमैया, डीके शिवकुमार और प्रियंक खड़गे को टैग किया.

नागरिकों ने दी प्रतिक्रिया

पोस्ट वायरल होते ही नेटिज़न्स ने अपने अनुभव साझा करने शुरू कर दिए. एक यूजर ने लिखा, 'मुझे मंगलवार की सुबह बेलंदूर से एयरपोर्ट तक पहुंचने में 3.5 घंटे लगे, आप तो भाग्यशाली हैं जो दो घंटे से पहले पहुंच गए.' एक अन्य यूजर ने व्यंग्य में लिखा, 'क्या? सिर्फ 1 घंटे 45 मिनट? वाह, ये तो बेंगलुरु की स्पीड लिमिट के हिसाब से रिकॉर्ड टाइम है.'