Sword Attack In Mangaluru: दिनदहाड़े मंगलुरु में तलवार से हमला, एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल; जिले में धारा 163 लागू

Sword Attack In Mangaluru: यह घटना दक्षिण कन्नड़ जिले के बंतवाल के कंबोडी कल्पने में सामने आई, जो मंगलुरु में स्थित है. यहाँ एक व्यक्ति ने बेकरी में तोड़फोड़ और गाली-गलौज की, जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई.

social media
Anvi Shukla

Sword Attack In Mangaluru: कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के बंटवाल तालुक के काम्बोडी कलपने गांव में मंगलवार को तलवार से हमले में दो लोग घायल हो गए, जिसमें एक की मौत हो गई. इस हमले में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. पुलिस के अनुसार, हमलावरों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है.

मृतक की पहचान अब्दुल रहीमान के रूप में हुई है, जो स्थानीय मस्जिद में सचिव थे और दक्षिण कन्नड़ सुन्नी स्टूडेंट्स फेडरेशन से सक्रिय रूप से जुड़े हुए थे. उनके साथ घायल हुए कलंदर शफी की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. मौजूद लोगों के अनुसार, हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और दोनों पर धारदार हथियारों से हमला किया. रहीमान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शफी को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया.

जिले में धारा 163 लागू, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

घटना को देखते हुए प्रशासन ने जिले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है, जो 30 मई शाम 6 बजे तक प्रभावी रहेगी. कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए एडीजीपी हितेंद्र आज मंगलुरु का दौरा करेंगे. रहीमान के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है, जिसके बाद शव को अंतिम संस्कार हेतु मस्जिद ले जाया जाएगा.

मुस्लिम संगठनों का विरोध प्रदर्शन, त्वरित गिरफ्तारी की मांग

इस हत्या की कड़ी निंदा करते हुए मुस्लिम संगठनों ने प्रदर्शन की घोषणा की है और हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है. शहर में विशेष रूप से संवेदनशील इलाकों में पुलिस तैनाती बढ़ा दी गई है.

गौरतलब है कि इसी महीने एक अन्य तलवार हमले में सुहास शेट्टी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. वह कई मामलों में आरोपी था और कुछ दक्षिणपंथी संगठनों से उसका संबंध बताया गया था. पुलिस के अनुसार, उसे कथित रूप से पुराने दुश्मनी के चलते सुपारी किलर द्वारा मारा गया था.

शरण पंपवेल की गिरफ्तारी

सुहास शेट्टी हत्याकांड को लेकर बजरंग दल नेता शरण पंपवेल को मंगलवार रात गिरफ्तार किया गया. उस पर बंद को जबरन लागू करने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप है.