एक्सट्रा मेरिटल अफेयर के चलते शख्स को खंभे से बांधा, बेरहमी से पीट-पीटकर की हत्या, कर्नाटक में दिल दहलाने वाली वारदात

कर्नाटक के बीदर जिले में महाराष्ट्र के युवक विष्णु की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वह एक विवाहित महिला से प्रेम संबंध में था. महिला के पिता और भाई ने मंदिर के बाहर उसे खंभे से बांधकर डंडों से मारा.

Grok AI
Km Jaya

बीदर: कर्नाटक के बीदर जिले में एक 27 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या कर दी गई. महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के गौंणगांव निवासी विष्णु को एक विवाहित महिला से कथित प्रेम संबंध के चलते पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया. यह घटना चिंटाकी गांव की है, जहां महिला के परिजनों ने विष्णु को मंदिर के बाहर खंभे से बांधकर बुरी तरह मारा. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

एफआईआर के अनुसार, चिंटाकी गांव की पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक को बांधकर उसकी पिटाई की जा रही है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो विष्णु बेहोश हालत में मिला और उसके शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे. उसे पहले चिंटाकी सरकारी अस्पताल और फिर बीदर BRIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

क्या है पूरा मामला?

पुलिस शिकायत में मृतक की मां लक्ष्मी ने बताया कि उनका बेटा विष्णु पिछले एक साल से पूजा नाम की विवाहित महिला के साथ रिश्ते में था. पूजा अपने पति और बच्चों को छोड़कर विष्णु के साथ रहने लगी थी लेकिन करीब तीन महीने पहले वह वापस अपने मायके नागनापल्ली लौट आई थी. लक्ष्मी के अनुसार, मंगलवार को विष्णु अपने दो परिचितों के साथ पूजा से मिलने नागनापल्ली गया था.

घटना स्थल पर क्या हुआ?

वहां हनुमान मंदिर के पास पूजा के पिता अशोक और भाई गजानन ने विष्णु को पकड़ लिया. दोनों ने उसे प्रेम संबंध का आरोप लगाकर मंदिर के बाहर खींच लिया और खंभे से बांधकर डंडों से पिटाई शुरू कर दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें विष्णु को जमीन पर पड़े हुए और दया की गुहार लगाते हुए देखा जा सकता है.

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रारंभिक रूप से भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 109, 118(1), 352 और 127(2) के तहत मामला दर्ज किया था. विष्णु की मौत के बाद अब हत्या की धाराएं भी जोड़ी गई हैं. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों अशोक और गजानन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.