Puttur stampede: कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के पुत्तूर में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के एक सार्वजनिक आयोजन के दौरान भगदड़ जैसी अफरा-तफरी मच गई. इस हादसे में 10 से अधिक महिलाओं और बच्चों को सांस लेने में कठिनाई, डिहाइड्रेशन और खराब प्रबंधन के कारण बीमार पड़ गए. पुत्तूर तालुका स्टेडियम में आयोजित इस चैरिटी वितरण कार्यक्रम में लाखों लोग जमा हो गए जिससे स्थिति बेकाबू हो गई.
दिवाली उपहार लेने के लिए इकट्ठा हुई भीड़
पुत्तूर विधायक अशोक कुमार राय के चैरिटी ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस समारोह का उद्देश्य स्थानीय निवासियों को कपड़े, बर्तन और दिवाली उपहार वितरित करना था. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सुबह उद्घाटन किया, लेकिन घटना के समय वे पहले ही रवाना हो चुके थे. स्टेडियम की क्षमता मात्र 20,000 लोगों की होने के बावजूद लगभग एक लाख की भीड़ उमड़ पड़ी. गर्मी, खराब वेंटिलेशन और पीने के पानी की कमी ने हालात और बिगाड़ दिए.
ರೈ ಎಸ್ಟೇಟ್ ಎಜುಕೇಷನಲ್ ಮತ್ತು ಚಾರಿಟೇಬಲ್ ಟ್ರಸ್ಟ್ನವರು ಪುತ್ತೂರಿನ ತಾಲೂಕು ಕ್ರೀಡಾಂಗಣದಲ್ಲಿ ಆಯೋಜಿಸಿದ್ದ "ಅಶೋಕ ಜನ - ಮನ 2025" ಕಾರ್ಯಕ್ರಮವನ್ನು ಉದ್ಘಾಟಿಸಿ, ಶುಭ ಹಾರೈಸಿದೆ. pic.twitter.com/MvgR5JWcSD— Siddaramaiah (@siddaramaiah) October 20, 2025
लोगों को समय पर नहीं मिला भोजन
भीड़ में भोजन वितरण में देरी से हाइपोग्लाइसीमिया जैसी समस्या बढ़ गई, जिससे कई लोग बीच आयोजन में गिर पड़े. दक्षिण कन्नड़ जिला पुलिस ने बताया, "भीड़ को भोजन देने में विलंब से डिहाइड्रेशन हुआ. तीन महिलाओं को आईवी फ्लूइड दिए गए, जबकि सात को आउटपेशेंट उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई."
स्थानीय लोगों की जुबानी: भीड़ का कहर
आयोजन स्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि स्टेडियम खचाखच भर गया था. एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, "गर्मी और हवा की कमी से सांस फूलने लगी, पानी न मिलने पर लोग बेहोश होने लगे." ऑक्सीजन की कमी और घुटन ने पैनिक क्रिएट कर दिया, जिससे अफरा-तफरी मच गई. अस्पताल में भर्ती हुए लोगों का समय पर इलाज किया गया जिससे उनकी जान बच गई.