menu-icon
India Daily

IAF Engineer Died: बहन के घर गए इंडियन एयरफोर्स के इंजीनियर ने की सुसाइड, 24 मंजिल से कूदने से दर्दनाक मौत

बेंगलुरु में भारतीय वायु सेना के 25 वर्षीय इंजीनियर ने एक हाई-राइज अपार्टमेंट की 24वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान लोकेश पवन कृष्ण के रूप में हुई है, जो पिछले दो वर्षों से वायु सेना में कार्यरत थे. पुलिस के अनुसार लोकेश बेंगलुरु के हलासुरु मिलिट्री क्वार्टर्स में रहते थे. लोकेश के इस कदम से उनके घर पर कोहराम मच गया है.

antima
Edited By: Antima Pal
IAF Engineer Died
Courtesy: social media

IAF Engineer Died: बेंगलुरु में भारतीय वायु सेना के 25 वर्षीय इंजीनियर ने एक हाई-राइज अपार्टमेंट की 24वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान लोकेश पवन कृष्ण के रूप में हुई है, जो पिछले दो वर्षों से वायु सेना में कार्यरत थे. पुलिस के अनुसार लोकेश बेंगलुरु के हलासुरु मिलिट्री क्वार्टर्स में रहते थे. लोकेश के इस कदम से उनके घर पर कोहराम मच गया है. हर किसी के मन में सवाल है कि आखिर भारतीय वायु सेना के इंजीनियर ने अचानक ऐसा कदम क्यों उठाया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. 

बहन के घर गए इंडियन एयरफोर्स के इंजीनियर ने की सुसाइड

यह घटना रविवार शाम को घटी, जब लोकेश अपनी बहन लक्ष्मी के घर गए थे. प्रेस्टीज जिंदल सिटी में स्थित इस अपार्टमेंट में, गुस्से के एक पल में उन्होंने 24वीं मंजिल से छलांग लगा दी, जिसके परिणामस्वरूप उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि इस घटना के बाद शव को नेलमंगला पब्लिक हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पोस्टमॉर्टम किया गया. सुसाइड का असली कारण अभी तक सामने नहीं आया है. 

24 मंजिल से कूदने से दर्दनाक मौत

पुलिस ने इस मामले में एक केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार लोकेश के इस कदम के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या कोई मानसिक तनाव, पारिवारिक विवाद या अन्य कोई वजह इस घटना का कारण थी. स्थानीय लोगों और परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके. यह घटना न केवल लोकेश के परिवार के लिए, बल्कि भारतीय वायु सेना और उनके सहकर्मियों के लिए भी एक बड़ा झटका है. जांच पूरी होने के बाद इस मामले में और जानकारी सामने आने की उम्मीद है.