menu-icon
India Daily

हायाबुसा चला रहे बाइक सवार ने जौमेटो डिलीवरी राइडर को मारी ज़बरदस्त टक्कर, वीडियो में देखें कैसे दोनों की हुई दर्दनाक मौत

मैसूर में 6 जुलाई को एक हायाबुसा सुपरबाइक सवार ने ज़ोमैटो डिलीवरी बाइक को टक्कर मार दी. सीसीटीवी में यह दुर्घटना कैद हो गई, जिसमें दोनों सवारों की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Hayabusa biker crashes into Zomato delivery rider
Courtesy: Social Media

कर्नाटक के मैसूर में 6 जुलाई 2025 को एक हृदयविदारक हादसे में दो बाइक चालकों की जान चली गई. यह भीषण टक्कर एक हायाबुसा सुपरबाइक और एक ज़मोतो डिलीवरी बाइक के बीच हुई. सीसीटीवी में कैद इस घटना ने सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि,, हायाबुसा बाइक, जो बहुत तेज गति से चल रही थी, ज़मोतो डिलीवरी बाइक से जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ज़मोतो के राइडर, कार्तिक, की मौके पर ही मृत्यु हो गई. हायाबुसा चालक, चामराजनगर निवासी सैयद सरून, टक्कर के बाद अपनी बाइक में लगी आगदड़ के कारण गंभीर रूप से झुलस गए. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी भी जान नहीं बच सकी. 


पुलिस की जांच- पड़ताल शुरू

इस घटना के बाद नरसिम्हाराजा (एनआर) ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है ताकि हादसे के सटीक कारणों और घटनाक्रम का पता लगाया जा सके. प्रारंभिक जांच में हायाबुसा की अत्यधिक गति को हादसे का प्रमुख कारण माना जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज को भी सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है. 

सड़क सुरक्षा पर चिंता

यह हादसा तेज रफ्तार और सड़क नियमों की अनदेखी के खतरों को उजागर करता है. मैसूर जैसे शहरों में जहां यातायात बढ़ रहा है, वहां इस तरह की घटनाएं चेतावनी का काम करती हैं. स्थानीय लोगों और सड़क सुरक्षा विशेषज्ञों ने प्रशासन से तेज गति वाले वाहनों पर सख्ती और ट्रैफिक नियमों के पालन की मांग की है.