बारिश ने मचाई तबाही! कर्नाटक-केरल में दो की मौत, असम में सड़कों पर समंदर जैसा जलभराव, क्या अगला नंबर आपके शहर का है?

Karnataka Weather Update: मानसून के आगे बढ़ने से कई राज्यों में बिजली और यातायात बाधित हुआ है और जलभराव से आम जीवन प्रभावित हुआ है. कर्नाटक और केरल में बारिश संबंधित घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई.

Imran Khan claims
social media

Karnataka Weather Update: देशभर में मानसून की सक्रियता बढ़ने के साथ ही कई राज्यों में भारी बारिश जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रही है. कर्नाटक और केरल में वर्षा जनित हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं असम, मणिपुर और त्रिपुरा में जलभराव और बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में रातभर हुई बारिश के चलते एक मकान की दीवार गिर गई, जिसकी चपेट में आकर 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. वहीं केरल के एर्नाकुलम में 85 वर्षीय महिला पर घर लौटते समय एक पेड़ गिर पड़ा, जिससे उनकी मौत हो गई.

दिल्ली-यूपी में भी बारिश से मौतें

दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हाल के दिनों में हुई बारिश से कम से कम 13 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें दिल्ली से 2 और यूपी से 11 लोगों की जान जाने की खबर है. यूपी के ग्रेटर नोएडा में 3, सहारनपुर व इटावा में 2-2 और मेरठ, झांसी, अलीगढ़, बिजनौर में 1-1 मौतें हुई हैं.

IMD की चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों में देश के कई हिस्सों में तेज बारिश, आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है. दिल्ली के लिए 30 मई को ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है, जिसमें तेज हवाएं, बिजली चमकने और बारिश की संभावना जताई गई है.

केरल में रेड अलर्ट, कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद

केरल के पठानमथिट्टा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. कुछ इलाकों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और इडुक्की में रात 7 बजे से सुबह 6 बजे तक यात्रा प्रतिबंध लागू किया गया है.

असम, मणिपुर और त्रिपुरा में भी हालात बिगड़े

गुवाहाटी सहित असम के कई हिस्सों में शुक्रवार सुबह भारी जलभराव देखा गया. मणिपुर की राजधानी इम्फाल समेत कई इलाकों में पिछले दो दिनों से जारी बारिश के चलते जलभराव की स्थिति है. त्रिपुरा में भी लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है.

India Daily