बेंगलुरु: बेंगलुरु में सड़क पर कचरा फेंकने वालों के खिलाफ अब एक अनोखी कार्रवाई शुरू हुई है. ग्रेटर बेंगलुरु अथॉरिटी (GBA) ने घोषणा की है कि जो भी व्यक्ति सड़क पर कचरा फेंकेगा, उसका वही कचरा अब उसके घर वापस भेजा जाएगा. इस अभियान को 'गार्बेज डंपिंग फेस्टिवल' नाम दिया गया है, जो शहर में सफाई और जिम्मेदारी का मजबूत संदेश देने के लिए चलाया जा रहा है.
यह पहल बेंगलुरु सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड यानी BSWML के सहयोग से शुरू की गई है. BSWML के सीईओ करीगोवड़ा ने बताया कि शहर में करीब 5,000 ऑटो हर दिन घर-घर से सूखा और गीला कचरा इकट्ठा करते हैं, बावजूद इसके कुछ लोग सड़क पर कचरा फेंकते हैं. उन्होंने कहा, 'हमारे पास ऐसे लोगों के वीडियो आते हैं जो सड़क पर कचरा फेंकते हैं. हमने निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं. अब ऐसे लोगों को उनका ही कचरा वापस 'रिटर्न गिफ्ट' के रूप में भेजा जा रहा है.'
करिगौड़ा ने बताया कि इस पहल के तहत केवल कचरा लौटाने तक ही सीमित नहीं रहा जाएगा, बल्कि 2,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस कदम को सोशल मीडिया पर अजीब बता रहे हैं, लेकिन यह कोई असामान्य कदम नहीं है. यह एक जागरूकता अभियान है ताकि लोग शहर को साफ रखने की जिम्मेदारी समझें.
BSWML के अधिकारी लोगों को घर-घर जाकर कचरा अलग करने और सड़क पर न फेंकने की अपील कर रहे हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर भी 'क्लीन बेंगलुरु' अभियान चलाया जा रहा है. करिगौड़ा ने कहा, 'बेंगलुरु एक गार्डन सिटी है. इसे सुंदर और स्वच्छ बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है. इसलिए सड़क पर कचरा फेंकने की आदत छोड़ें.'
उन्होंने बताया कि अपराधियों की पहचान सीसीटीवी और वीडियो रिकॉर्डिंग के जरिए की जा रही है. अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर ऐसे मामलों का वीडियो बनाते हैं ताकि सबूत के साथ कार्रवाई की जा सके. जब उनसे पूछा गया कि कुछ क्षेत्रों में कचरा कलेक्टर न आने के कारण लोग सड़क पर कचरा डालते हैं, तो उन्होंने कहा कि ऐसे इलाकों में बड़े डस्टबिन लगाए जा रहे हैं ताकि लोग आसानी से कचरा डाल सकें. GBA की यह पहल न केवल कचरा फेंकने वालों के लिए चेतावनी है, बल्कि बेंगलुरु के नागरिकों को अपनी जिम्मेदारी याद दिलाने वाला संदेश भी है.