'कोई भी डिश 30 रुपये का ऑफर बना आफत, बेंगलुरु में लगा भयानक ट्रैफिक जाम, पुलिस को संभालनी पड़ी स्थिति
बेंगलुरु के हेब्बाल में एक पब के 'हर डिश 30 रुपये' ऑफर ने भारी भीड़ और ट्रैफिक जाम पैदा कर दिया. ऑफर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लगभग 1000 लोग पहुंच गए.
बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु के हेब्बाल इलाके में एक खास फूड ऑफर ने भारी हंगामा मचा दिया. एक मशहूर पब ने अपनी तीसरी वर्षगांठ पर यह घोषणा की थी कि दिनभर किसी भी डिश की कीमत सिर्फ 30 रुपये होगी. यह ऑफर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और देखते ही देखते हजारों लोग वहां पहुंच गए. भीड़ इतनी बढ़ गई कि पब के बाहर लंबी कतारें लग गईं और सड़क पर ट्रैफिक जाम हो गया. पुलिस को भी मौके पर पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित करना पड़ा.
रिपोर्ट के मुताबिक पब में लगभग 300 लोगों के बैठने की क्षमता है लेकिन ऑफर के बाद करीब 1000 लोग दिनभर में वहां पहुंच गए. भीड़ बढ़ने से स्टाफ पर दबाव बढ़ता गया और सुरक्षा को देखते हुए पब प्रबंधन को ऑफर समय से पहले ही बंद करना पड़ा. पब को शाम 4 बजे से पहले ही शटर गिराकर बंद कर दिया गया. पब प्रबंधन ने बताया कि उन्हें इतनी बड़ी भीड़ की उम्मीद नहीं थी.
ट्रैफिक पुलिस ने क्या बताया?
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार हेब्बाल फ्लायओवर और इस्टिम मॉल के पास सड़कें कई घंटे तक जाम रहीं. कामकाज पर जाने वाले लोग गाड़ियों में फंसे रहे और वाहन धीरे-धीरे रेंगते दिखे. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर ट्रैफिक जाम को लेकर नाराजगी जताई. कई ग्राहक भी ऑफर बंद होने से निराश लौटे. एक महिला ने बताया कि वह अपने परिवार के सात लोगों के साथ शाम को यहां पहुंची लेकिन उन्हें पता नहीं था कि ऑफर दोपहर में ही खत्म कर दिया गया था. वे हेब्बाल फ्लायओवर पर जाम में फंसी रहीं और बच्चों को निराश होकर वापस जाना पड़ा.
पुलिस को क्यों करना पड़ा हस्तक्षेप?
एक अन्य युवक ने बताया कि वह सुबह 11.30 बजे दोस्तों के साथ पहुंचा लेकिन तब भी बाहर लंबी कतारें लगी थीं. उसे दोपहर 3 बजे टेबल मिला और 5.45 बजे वे वहां से निकले. उन्होंने पूरे अनुभव को बेहद थकाने वाला बताया. शाम को भीड़ बढ़ने पर पुलिस को शिकायतें मिलने लगीं. कुछ लोग नारेबाजी कर रहे थे और पब प्रबंधन पर अव्यवस्था का आरोप लगा रहे थे. पुलिस ने हस्तक्षेप कर भीड़ हटाई और पब को अस्थायी रूप से बंद करा दिया. देर रात तक स्थिति नियंत्रित कर ली गई.
और पढ़ें
- 'तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया...', सीएम सिद्धारमैया ने बीजेपी नेता के 63 परसेंट भ्रष्टाचार के आरोप का किया खंडन
- सपनों का घर रहने से पहले ही बना दिया नरक, पड़ोसियों की साजिश से तंग आकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने की आत्महत्या
- सीएम सिद्धारमैया की कलाई पर 43 लाख की घड़ी, आम जनता के नेता के महंगे शौक से छिड़ा विवाद