menu-icon
India Daily

राज्यमंत्री के सामने आपस में भिड़े भाजपा विधायक और कांग्रेस एमएलसी, एक-दूसरे को जमकर दी गालियां; जमीन बनी विवाद की वजह

कर्नाटक की राजनीति को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि भाजपा विधायक सिद्दू पाटिल और कांग्रेस एमएलसी भीमराव पाटिल के बीच हाथापाई हो गई.

Anuj
Edited By: Anuj
राज्यमंत्री के सामने आपस में भिड़े भाजपा विधायक और कांग्रेस एमएलसी, एक-दूसरे को जमकर दी गालियां; जमीन बनी विवाद की वजह

बीदर: कर्नाटक राज्य के बीदर में एक शर्मनाक घटना घटी, जहां कर्नाटक डेवलपमेंट प्रोग्राम की बैठक के दौरान भाजपा विधायक और कांग्रेस एमएलसी आपस में भिड़ गए. यह घटना हुमनाबाद विधानसभा क्षेत्र में जंगल की जमीन पर चर्चा के दौरान हुई. इस दौरान भाजपा विधायक सिद्दू पाटिल और कांग्रेस एमएलसी भीमराव पाटिल के बीच जमीन पर कब्जे के विवाद को लेकर तीखी बहस हुई, जो बाद में हाथापाई तक जा पहुंची. राज्य मंत्री ईश्वर खंड्रे की मौजूदगी में यह हाथापाई हुई, जिसके बाद बैठक को स्थगित कर दिया गया.

विधायक और एमएलसी के बीच हाथापाई

बीदर के जिला पंचायत हॉल में कर्नाटक डेवलपमेंट प्रोग्राम की मीटिंग चल रही थी, जिसमें हुमनाबाद विधानसभा क्षेत्र स्थित जंगल की जमीन को लेकर चर्चा हो रही थी. इस मीटिंग में राज्य मंत्री ईश्वर खंड्रे, भाजपा विधायक सिद्दू पाटिल और कांग्रेस एमएलसी भीमराव पाटिल मौजूद थे. चर्चा के दौरान जमीन पर कब्जे को लेकर दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस शुरू हो गई, जो जल्दी ही हाथापाई में बदल गई.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों नेता एक-दूसरे पर उंगली उठाते हुए चिल्ला रहे हैं. कुछ ही समय बाद कांग्रेस एमएलसी भीमराव पाटिल अपनी कुर्सी से उठे और भाजपा विधायक सिद्दू पाटिल की ओर बढ़े, जैसे ही उन्होंने मारने के लिए अपना हाथ ऊपर उठाया, तभी पुलिसकर्मी ने बीच में आकर उन्हें पकड़ लिया. इसके बाद अन्य लोगों ने आकर दोनों नेताओं को अलग किया और स्थिति को नियंत्रित किया. 

बैठक को किया गया स्थगित

बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को गालियां दी. इसके बाद प्रभारी मंत्री ईश्वर खंड्रे ने मीटिंग को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया. यह घटना कर्नाटक की राजनीति में एक शर्मनाक मोड़ लेकर आई, जहां कामकाजी माहौल में इस तरह की हिंसक घटना घटी.