कर्नाटक में शीतकालीन सत्र के बाद होगा सत्ता परिवर्तन, डीके शिवकुमार बनेंगे सीएम: कांग्रेस विधायक का दावा
कांग्रेस पार्टी के एक विधायक इकबाल हुसैन ने शुक्रवार को दावा किया कि राज्य विधानसभा के चल रहे शीतकालीन सत्र के बाद डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार मुख्यमंत्री बनेंगे.
कर्नाटक में लंबे समय से सीएम की कुर्सी को लेकर चल रही तकरार जल्द खत्म हो सकती है क्योंकि कांग्रेस पार्टी के एक विधायक इकबाल हुसैन ने शुक्रवार को दावा किया कि राज्य विधानसभा के चल रहे शीतकालीन सत्र के बाद डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार मुख्यमंत्री बनेंगे. इकबाल हुसैन के दावे से सत्ताधारी पार्टी के भीतर संभावित नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को बल मिला है.
पत्रकारों से बातचीत में रामनगर विधायक ने कहा कि उन्होंने देर रात डीके शिवकुमार और कई विधायकों और मंत्रियों के साथ डिनर किया. उन्होंने इस बात को खारिज कर दिया कि यह रात्रि भोज एक शक्ति प्रदर्शन था.
उन्होंने कहा कि विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों के विधायक सत्र में भाग लेने के लिए यहां आए हैं और यह हम सभी के मिलने का एक दुर्लभ अवसर है. उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान हम सब मिलते हैं और हमने एक साथ भोजन किया. इसमें क्या है? क्या एक साथ भोजन करने को शक्ति प्रदर्शन कहा जा सकता है.
मैं खुशखबरी दे रहा हूं
जब हुसैन से पूछा गया कि क्या शिवकुमार ने इस सभा के दौरान कोई राजनीतिक घटनाक्रम साझा किया. इस पर हुसैन ने कहा, 'मैं खुशखबरी दे रहा हूं. वह सत्र के बाद मुख्यमंत्री बनेंगे और इसमें क्या गलत है.'
पार्टी ने बताया औपचारिक बैठक
हुसैन ने बताया कि इस रात्रिभोज में 50 से 55 विधायक शामिल हुए. उन्होंने इसे एक औपचारिक बैठक बताया लेकिन मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच सीएम की कुर्सी को लेकर चल रही टसल के बीच इस बैठक ने सबका ध्यान खींचा.
हाई कमान करेगी फैसला
हुसैन ने कहा कि अगर किसी के भाग्य में भगवान का लिखा है तो सब कुछ होगा...हमें पूरा विश्वास है कि शिवकुमार को उनके प्रयासों का फल मिलेगा. विधायक ने कहा कि हमने हाई कमान को अपनी बात रखी है और हाई कमान ही इस पर आखिरी फैसला लेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी हाई कमान के फैसले का स्वागत करेगी. गौरतलब है कि 8 दिसंबर को शुरू हुआ कर्नाटक विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा.