कर्नाटक डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के काफिले की गाड़ी पलटी, बेंगलुरु-मंड्या एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा
कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार की काफिले की एस्कॉर्ट गाड़ी मंड्या के पास बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे पर पलट गई. गाड़ी डिवाइडर से टकराने के बाद पलटी, जिससे दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. राहत की बात यह रही कि डीके शिवकुमार उस गाड़ी में नहीं थे और सुरक्षित हैं.

शनिवार को मैसूरु में आयोजित 'साधना समावेशा' कार्यक्रम से लौटते वक्त डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के काफिले की पायलट गाड़ी मंड्या के पास हादसे का शिकार हो गई. बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे पर यह दुर्घटना तब हुई जब तेज रफ्तार वाहन फिसलकर डिवाइडर से टकरा गया और दूसरी तरफ पलट गया. हादसे में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.
पुलिस के मुताबिक, डीके शिवकुमार के काफिले की पायलट गाड़ी सड़क गीली होने के कारण फिसल गई और डिवाइडर से टकराकर दूसरी ओर पलट गई. यह घटना बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे पर उस वक्त हुई जब मंत्री मैसूरु में ‘साधना समावेशा’ कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद बेंगलुरु लौट रहे थे. घायल कर्मियों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. डीके शिवकुमार पूरी तरह सुरक्षित हैं क्योंकि वह उस गाड़ी में मौजूद नहीं थे.
साधना समावेशा में सरकार की योजनाओं का ब्योरा
‘साधना समावेशा’ कार्यक्रम कांग्रेस सरकार द्वारा बीजेपी के कथित झूठे प्रचार का जवाब देने के लिए आयोजित किया गया था. इस मंच से डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि “विपक्ष यह फैला रहा है कि राज्य में विकास नहीं हो रहा और सरकार के पास फंड नहीं है, लेकिन हम हर साल कल्याण कर्नाटक क्षेत्र को ₹5,000 करोड़ दे रहे हैं.” उन्होंने बताया कि बीदर में ₹2,025 करोड़ के प्रोजेक्ट्स की शुरुआत की गई है, जबकि इंडी में ₹3,400 करोड़ के काम शुरू किए गए हैं.
मैसूर में ₹2,000 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का लोकार्पण
डीके शिवकुमार ने आगे कहा कि मैसूरु में आज ₹2,000 करोड़ से अधिक की लागत से 74 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया है. “हम भावनात्मक राजनीति नहीं करते, हम जन-जीवन के आधार पर राजनीति करते हैं.” वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी बयान दिया कि "जेडीएस-बीजेपी के झूठ का जवाब हमारे विकास कार्य हैं. हमारी योजनाएं अब राज्य की जनता के दरवाजे तक पहुंच रही हैं."
Also Read
- मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर कांवड़ियों ने की CRPF जवान की लात घूंसों से पिटाई, वीडियो वायरल होने पर 7 कांवड़िए गिरफ्तार
- 'रोई भी, मुस्कुराई भी...', अनन्या पांडे ने भाई अहान पांडे की 'सैयारा' को बताया जादुई, अनीत पड्डा की इस चीज की दीवानी हुई एक्ट्रेस
- DU UG CSAS Allocation List 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय ने जारी की सीएसएस आवंटन की पहली लिस्ट, यहां करें चेक


