IND Vs NZ

डिवाइडर पार कर रेस्टोरेंट में जा घुसी कार; बाल-बाल बची जान, सामने आया दिल दहला देनेवाला वीडियो

बेंगलुरु के इंदिरानगर में नशे में तेज रफ्तार कार चला रहे एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की गाड़ी रेस्टोरेंट की दीवार से टकरा गई. हादसे में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन बड़ा नुकसान टल गया.

X/@manas_muduli
Kanhaiya Kumar Jha

नई दिल्ली: बेंगलुरु के व्यस्त इंदिरानगर इलाके में गुरुवार देर रात एक बड़ा हादसा होते होते रह गया. नशे की हालत में तेज रफ्तार कार चला रहे एक व्यक्ति की गाड़ी सड़क किनारे स्थित बारबेक्यू नेशन रेस्टोरेंट की बाहरी दीवार से जा टकराई. घटना रात करीब 11 बजे की है, जब सड़क पर लोगों की आवाजाही अभी भी बनी हुई थी. पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है और कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

पुलिस के अनुसार दुर्घटना उस समय हुई जब कार चालक एक मोड़ पर गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर सका. स्कोडा कार अचानक डिवाइडर पर चढ़ गई और सीधे रेस्टोरेंट की दीवार से टकरा गई. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार की रफ्तार काफी ज्यादा थी. यदि गाड़ी कुछ सेकंड पहले या बाद में टकराती, तो पैदल चल रहे लोग भी इसकी चपेट में आ सकते थे.

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना

घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि कार तेज गति से सड़क पर आगे बढ़ती है और अचानक डिवाइडर को पार करते हुए इमारत से टकरा जाती है. करीब 10 सेकंड के इस वीडियो में यह भी देखा गया कि कुछ पैदल यात्री बाल बाल बच गए. फुटेज के आधार पर पुलिस ने हादसे की गंभीरता को रेखांकित किया है.

नशे में था कार चालक

पुलिस ने चालक की पहचान डेरिक टोनी के रूप में की है, जो पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. जांच में पुष्टि हुई है कि वह हादसे के समय शराब के नशे में था. प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि वह एक पार्टी से लौट रहा था. मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने नशे की पुष्टि की और उसे हिरासत में ले लिया गया.

कोई घायल नहीं, लेकिन नुकसान हुआ

इस दुर्घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, जो राहत की बात मानी जा रही है. हालांकि रेस्टोरेंट की बाहरी दीवार को नुकसान पहुंचा है. पुलिस का कहना है कि हादसे का समय और स्थान दोनों ही संवेदनशील थे. यदि रेस्टोरेंट के बाहर ज्यादा भीड़ होती, तो परिणाम बेहद गंभीर हो सकते थे.

पुलिस ने दी सख्त चेतावनी

घटना के बाद बेंगलुरु पुलिस ने नशे में वाहन चलाने के खिलाफ सख्त रुख दोहराया है. अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि शराब पीकर गाड़ी चलाना न सिर्फ गैरकानूनी है, बल्कि दूसरों की जान के लिए भी बड़ा खतरा बन सकता है. शहर में रात के समय निगरानी और सख्त की जाएगी.