कर्नाटक में कंटेनर लॉरी से टक्कर के बाद बस में लगी भीषण आग, 9 से ज्यादा लोगों की जलकर हुई मौत; देखें वीडियो
कर्नाटक के चित्रदुर्ग में बस और कंटेनर लॉरी की टक्कर के बाद बस में आग लगने से नौ से ज्यादा लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं और जांच जारी है.
चित्रदुर्ग: कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में आज एक दर्दनाक सड़क हादसे में कम से कम नौ लोगों की जलकर मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ जब एक निजी स्लीपर कोच बस की आमने सामने एक कंटेनर लॉरी से टक्कर हो गई. टक्कर के तुरंत बाद बस में आग लग गई और देखते ही देखते पूरी बस जलकर खाक हो गई. यह भीषण हादसा जिले में भारी चिंता और शोक का कारण बन गया है.
पुलिस के अनुसार यह निजी स्लीपर बस बेंगलुरु से गोकर्ण जा रही थी. बस में कुल 32 यात्री सवार थे. तड़के करीब दो बजे जब बस हाईवे पर आगे बढ़ रही थी, तभी एक कंटेनर लॉरी डिवाइडर पार कर सामने से बस से टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि बस में तुरंत आग लग गई.
देखें वीडियो
जांच में क्या आया सामने?
चित्रदुर्ग पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि कंटेनर लॉरी का चालक वाहन चलाते समय नींद में आ गया होगा. इसी कारण लॉरी डिवाइडर पार कर बस से जा टकराई. हादसे में लॉरी चालक की भी मौके पर ही मौत हो गई. आग लगने के कारण कई यात्री बस के अंदर ही फंस गए और बाहर नहीं निकल सके.
कितने लोगों की हुई मौत?
इस हादसे में नौ यात्रियों की जलकर मौत हो गई. कई अन्य यात्री गंभीर रूप से झुलस गए. घायलों को तुरंत हिरियूर और चित्रदुर्ग के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार फिलहाल 21 घायलों का इलाज चल रहा है. कुछ यात्रियों की तलाश अभी भी की जा रही है, क्योंकि आग लगने के कारण स्थिति काफी भयावह हो गई थी.
कैसे हुआ हादसा?
हादसे में बचने वाले एक यात्री आदित्य ने बताया कि बस रात 11.30 बजे बेंगलुरु से रवाना हुई थी. हादसा करीब दो बजे हुआ. उन्होंने कहा कि टक्कर के बाद वह नीचे गिर गए, शीशा टूटने के बाद किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहे. उन्होंने बताया कि बस के अंदर कई लोग मदद के लिए चिल्ला रहे थे, लेकिन तब तक आग पूरी बस में फैल चुकी थी.
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. आग पर काबू पाने में काफी समय लगा. प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है.
और पढ़ें
- विराट कोहली के फैंस को लगा झटका, सुरक्षा कारणों से एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में क्रिकेट मैच को नहीं मिली अनुमति
- कर्नाटक में ऑनर किलिंग का खुलासा, गर्भवती महिला की पीट-पीटकर की हत्या; इंटर-कास्ट मैरिज पर भड़के थे परिवार
- क्या न्यू ईयर और क्रिसमस पर रह जाएंगे बेंगलुरु के पब सूने? लॉन्ग वीकेंड ने F&B इंडस्ट्री की बढ़ाई टेंशन