मुफ्त सिगरेट और चाय न मिलने पर युवक ने बेकरी में मचाया तांडव, दुकानदार को दी जान से मारने की धमकी-VIDEO
Bengaluru Bakery Vandalism: कृष्णमूर्ति लेआउट में अप्पी ने बेकरी में तोड़फोड़ की जब मालिक ने उसे मुफ्त सिगरेट और चाय देने से इनकार कर दिया. नशे की हालत में अप्पी ने गाली-गलौज की और कांच के बर्तनों को तोड़ दिया. वीडियो वायरल हो गया.
Bengaluru Bakery Vandalism:बेंगलुरु की SG Bakes and Juice बेकरी में एक युवक ने मुफ्त सिगरेट और चाय मांगने पर मना करने पर जमकर तोड़फोड़ की और गाली-गलौज की, जिसके बाद बेकरी मालिक रामसिध सैफुल्लाह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
घटना बीते सप्ताह दोपहर करीब 12:30 बजे की है. आरोपी की पहचान 'अप्पी' नाम के युवक के रूप में हुई है, जिसकी उम्र लगभग 20 वर्ष बताई जा रही है. आरोपी दुकान पर पहुंचा और सिगरेट व चाय मांगी. जब सैफुल्लाह ने पैसे मांगे और कहा कि बिना भुगतान वह सामान नहीं दे सकते, तो अप्पी ने गाली-गलौज शुरू कर दी और दुकानदार को जान से मारने की धमकी देने लगा. इसके बाद उसने दुकान में रखे कांच के जार उठाकर सड़क पर फेंककर तोड़ दिए. बताया जा रहा है कि आरोपी पहले भी कई बार बिना पैसे दिए दुकान से सामान ले जा चुका है, जिससे दुकानदार तंग आ चुका था.
डर के कारण पहले नहीं की शिकायत, वीडियो वायरल
स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित दुकानदार डर के कारण पहले शिकायत दर्ज कराने से हिचकिचा रहा था. लेकिन इस घटना का वीडियो जब सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तब उन्होंने साहस कर पुलिस में शिकायत दी.
नशे में था आरोपी, पुलिस कर रही है तलाश
सूद्दगुंटेपल्या थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस को शक है कि घटना के समय अप्पी शराब या नशे में था. स्थानीय निवासियों के अनुसार, वह पेशे से पेंटर है और अक्सर कब्रिस्तानों व सार्वजनिक स्थानों पर समय बिताता है.
पुलिस का बयान
'हमने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है,' — वरिष्ठ पुलिस अधिकारी.
और पढ़ें
- ‘सभी तैयार रहें…’ कर्नाटक में बढ़ते कोविड मामले के बीच मंत्री ने किया आग्रह
- Kamal Haasan Kannada Comment: 'कन्नड़ भाषा तमिल से पैदा हुई है...', कमल हासन के बयान पर क्यों मचा घमासान, मांगी माफी
- Karnataka MLA Expelled: 6 साल के लिए सुस्पेंड, BJP ने शिवराम हेब्बार को पार्टी से बाहर किया; आखिर क्या है अंदरूनी वजह?