कौन है यह गुस्सैल और बड़ी आंखों वाली महिला? क्यों बेंगलुरु में लगे हैं इसके पोस्टर्स

कई लोग X पर एक गुस्से वाली, बड़ी-बड़ी आंखों वाली महिला के पोस्टर की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. यह महिला कौन है, यह एक रहस्य बना हुआ था, जब तक कि इंटरनेट पर कुछ लोगों ने पता नहीं लगा लिया कि वह कौन है.

X @ggganeshh
Princy Sharma

बेंगलुरु:  रोजाना के सफर में अक्सर कुछ अनोखी चीजें दिख जाती हैं जैसे नए खाने की जगहें और अनजान बाजार से लेकर गाड़ियों पर लिखे अजीब मैसेज. ऐसी ही एक अजीब चीज ने महाराष्ट्र की एक महिला का ध्यान खींचा, जो @unitechy हैंडल इस्तेमाल करती हैं और कर्नाटक के बेंगलुरु में रहती हैं.

जब भी वह बेंगलुरु के बाहर राज्य के दूसरे हिस्सों में जाती थीं, तो उन्हें कुछ अजीब दिखता था. कई बन रही इमारतों पर उन्होंने एक ही तस्वीर देखी, जिसमें साड़ी पहनी हुई एक महिला थी जिसकी आंखों में काजल लगा था और आंखें बड़ी-बड़ी खुली थीं और वह तस्वीर इमारतों से लटकी हुई थी. यहां देखें फोटो

X पर किया फोटो शेयर

कई बार उस तस्वीर को देखने के बाद, उन्होंने उस महिला की पहचान करने की कोशिश में एक फोटो खींची. उन्होंने Google Lens से भी सर्च करने की कोशिश की लेकिन उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली. आखिरकार, उन्होंने अपनी जिज्ञासा X पर शेयर की. उन्होंने लिखा, 'मुझे यह महिला कर्नाटक में हर जगह दिखती है, बेंगलुरु के बाहर जहां भी कंस्ट्रक्शन हो रहा होता है. मैंने Google Lens से इसके बारे में जानने की कोशिश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. यह कौन है?'

इंटरनेट ने लगाया पता 

यह पोस्ट, जो 5 जनवरी, 2026 को शेयर की गई थी, बहुत ज्यादा वायरल हुई और इसे अब तक 3.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. कई यूजर्स ने अपनी-अपनी राय दी. एक ने लिखा, 'यह कंस्ट्रक्शन के लिए नजरबट्टू है '. तीसरे ने कमेंट किया कि ऐसी तस्वीरें आमतौर पर कंस्ट्रक्शन साइट्स पर बुरी नजर से बचाने के लिए लगाई जाती हैं. चौथे यूजर ने लिखा, 'नजर कवच, लेकिन यह बहुत अजीब है कि लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. इसमें ज्यादा लाल जीभ वाला शैतान जैसा चेहरा होता है. शायद यह कोई मीम ट्रेंड है.'

कौन है यह महिला?

एक X यूजर ने एक AI प्लेटफॉर्म पर किए गए सवाल का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया. जवाब के अनुसार, तस्वीर में दिख रही महिला की पहचान निहारिका राव के रूप में हुई, जो कर्नाटक की एक YouTuber हैं. बॉट ने बताया कि 2023 के एक वायरल वीडियो क्लिप में उनके हैरान करने वाले एक्सप्रेशन दिखा जो एक पॉपुलर मीम बन गया. इसने आगे बताया कि स्थानीय लोगों ने बुरी नजर से बचाने के लिए मजाकिया तौर पर इस तस्वीर का इस्तेमाल 'दृष्टि गोम्बे' के रूप में करना शुरू कर दिया.