Bengaluru News: 'उत्तर भारतीयों की वजह से बेंगलुरु है, लेकिन...', महिला ने वीडियो में कहीं ऐसी बातें सोशल मीडिया में मच गया हंगामा

इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला दावा करती है कि 'असल में उत्तर भारतीयों की वजह से ही बेंगलुरु, बेंगलुरु है'.

x
Garima Singh

Bengaluru : इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला की टिप्पणी ने बवाल मचा दिया है. दरअसल, वीडियो में एक महिला दावा करती है कि 'असल में उत्तर भारतीयों की वजह से ही बेंगलुरु बेंगलुरु है'. महिला के इस दावे के बाद सोशल मीडिया साइट्स पर यह एक बहस का मुद्दा बन गया है.

सोशल मीडिया साइट एक्स पर शेयर की गई क्लिप के मुताबिक, एक यूट्यूबर महिला से उत्तर भारत से बेंगलुरु आने के अनुभव के बारे में पूछता है, जिसके जवाब में महिला कहती है कि यहां (बेंगलुरु के लोग) उत्तर भारतीयों से नफरत करते हैं. मैंने तो यहां यही देखा है. साथ ही महिला ने यह भी आरोप लगाया कि 'यहां कुछ लोग उत्तर भारतीयों को अलग नजरिए से देखते हैं और अक्सर उन्हें "हिंदी लोग" कहकर बुलाते हैं.

'हिंदी लोग' कहकर बुलाते हैं 

महिला यहीं नहीं रुकती, आगे अपना अनुभव साझा करते हुए वह कहती है कि "मैंने देखा है कि जब यहां के लोगों को पता चलता है कि कोई उत्तर भारत से है, तो वे अलग व्यवहार करते हैं. ऑटोवाले हमसे अधिक किराया वसूलते हैं, और लोग हमें 'हिंदी लोग' कहकर बुलाते हैं.

यूट्यूबर से बात करते हुए महिला आगे कहती है कि 'मुझे यह शहर बहुत अच्छा लगता है, बेशक मैं दोबारा यहां आना चाहूंगी, लेकिन सच तो यही है कि जब वे बाहरी लोगों को देखते हैं, तो वे आपके साथ अलग व्यवहार करते हैं.

यूज़र्स ने दिया महिला का साथ 

वीडियो  वायरल होने के बाद इस पर अलग-अलग तरीके के कमेंट्स आ रहे हैं. जहां अधिकांश लोग महिला के दावे के साथ दिखाई दे रहे हैं, तो वहीं कुछ यूजर्स ने इसे गलत बताया है. एक यूजर ने लिखा कि 'मुझे लड़की के बयान में कुछ भी गलत नहीं लगता. कर्नाटक के लोग जब कहीं यात्रा करते हैं, देश के बाहर या फिर अंदर या उत्तर भारत में भी लेकिन उन्हें किसी भी तरह की नफरत का सामना नहीं करना पड़ता है भले ही उन्हें हिंदी बोलने में दिक्कत होती हो. 

इंटरनेट पर वायरल है वीडियो 

बता दें, यह वीडियो शनिवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर साझा की गई थी. वीडियो अपलोड होने के महज कुछ ही देर बाद इसे 691,000 से अधिक बार देखा जा चुका है.इस वीडियो पर 5,000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.