बाइक सवार गिग वर्कर की हल्की टक्कर से गुस्साए कपल, पीछा कर कार से कुचला, वीडियो में देखें क्रूरता
बेंगलुरु में रोड रेज का गंभीर मामला सामने आया है. मामूली एक्सीडेंट के बाद मनोज कुमार और उसकी पत्नी आरती शर्मा ने जानबूझकर मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हुई. दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
बेंगलुरु: कनार्टक के बेंगलुरु शहर से रोड रेज का एक चौंकाने वाले मामला सामने आया है. जहां एक कपल ने मामूली एक्सीडेंट के बाद जानबूझकर अपनी कार से डिलीवरी एजेंट के मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे एक आदमी की मौत हो गई. आरोपी मनोज कुमार और उसकी पत्नी आरती शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह भयानक घटना 25 अक्टूबर की रात शहर के पुट्टेनहल्ली इलाके में हुई.
पीड़ित दर्शन अपने दोस्त वरुण के साथ मोटरसाइकिल चला रहा था, तभी उनकी बाइक कपल की कार के शीशे से टकरा गई. जो एक छोटी सी दुर्घटना के तौर पर शुरू हुई थी, वह जल्द ही एक जानलेवा पीछा बन गई. गुस्से में मनोज कुमार और आरती शर्मा ने दोनों बाइकर्स का लगभग दो किलोमीटर तक पीछा किया, जैसा कि CCTV फुटेज में कैद है और फिर उन्हें अपनी कार से टक्कर मार दी. यहां देखें CCTV फुटेज का वायरल वीडियो:
मौके से फरार आरोपी
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दर्शन और वरुण दोनों सड़क से दूर जा गिरे और उन्हें गंभीर चोटें आईं. दुख की बात है कि दर्शन की मौत हो गई, जबकि वरुण बच गया. जांच के दौरान, पुलिस को परेशान करने वाली बातें पता चलीं जब बाइकर्स ने उन्हें टक्कर मारने की कोशिश की, तो कपल शुरू में चूक गए, फिर यू-टर्न ले लिया और फिर जानबूझकर दूसरी बार उनसे टकरा गए. एक्सीडेंट के बाद, पति-पत्नी मौके से भाग गए, लेकिन बाद में मास्क पहनकर अपनी कार के टूटे हुए हिस्से लेने वापस आए और फिर भाग गए.
कपल के खिलाफ हत्या का केस दर्ज
जिसे पहले एक मामूली रोड एक्सीडेंट माना जा रहा था, वह अब एक सोची-समझी हत्या का मामला बन गया है. पुलिस ने कपल पर हत्या का केस दर्ज किया है और इस डरावनी घटना के पीछे की और डिटेल्स पता लगाने के लिए अपनी जांच जारी रखे हुए है. एक छोटी सी दुर्घटना का बदला लेने के लिए की गई इस बेरहमी से की गई कार्रवाई ने पूरे बेंगलुरु में सदमे की लहरें पैदा कर दी हैं, जिससे शहर की सड़कों पर बढ़ते रोड रेज और पब्लिक सेफ्टी पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं.
और पढ़ें
- 'अल्लाह हू अकबर' चिल्लाते हुए मंदिर में घुसा बांग्लादेशी! जूते से मूर्तियों पर किए वार, बेंगलुरु में शर्मनाक वारदात
- कर्नाटक में पुलिसकर्मियों की टोपी को लेकर सिद्धरमैया सरकार ने किया बड़ा बदलाव, CM ने बताया क्यों लिया ये फैसला
- RSS के साथ तनातनी के बीच सिद्धारमैया सरकार को कर्नाटक हाईकोर्ट से झटका, जानें पूरा मामला