menu-icon
India Daily

पत्नी को पहले जमीन पर पटका फिर गर्दन पर तब तक रखा पैर जब तक नहीं गई जान, शख्स ने की हैवानियत की हद पार

यह दुखद घटना न केवल एक परिवार की त्रासदी है, बल्कि समाज के लिए भी एक सबक है. पुलिस की जांच से उम्मीद है कि इस मामले में पूर्ण न्याय होगा.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Bengaluru Man Throws Wife
Courtesy: Social Media

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक दंपति के बीच मामूली झगड़ा इतना भयावह हो गया कि पति ने अपनी पत्नी की क्रूरता से हत्या कर दी. दो बच्चों की मां को फर्श पर पटककर और गले पर पैर रखकर मार डाला गया.

पुलिस के अनुसार, हरिश कुमार और पद्मजा कर्नाटक के श्रीनिवासपुर के रहने वाले थे और दोनों ने बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद बेंगलुरु में नौकरी शुरू की थी. इस दंपति के दो बच्चे हैं, लेकिन उनके बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे. मंगलवार रात को एक ऐसा ही झगड़ा हिंसक हो गया.

क्रूर हत्या कर उतारा मौत के घाट

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हरिश ने पद्मजा को बुरी तरह पीटा और फिर उसे फर्श पर धक्का दे दिया. इसके बाद उसने अपने पैर को पद्मजा के गले पर रखा और तब तक दबाए रखा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. इस निर्मम हत्या ने सभी को स्तब्ध कर दिया.

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए बोम्मनहल्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है. इस मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया, “बोम्मनहल्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और हरिश को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल, उससे पूछताछ की जा रही है.” पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि झगड़े की वजह क्या थी और क्या इस हत्या के पीछे कोई अन्य कारण भी है.

समाज के लिए चेतावनी

यह घटना पारिवारिक विवादों के हिंसक रूप लेने की गंभीर समस्या को उजागर करती है. ऐसे में विशेषज्ञों का कहना है कि समय रहते ऐसे मामलों में हस्तक्षेप और परामर्श जरूरी है.