menu-icon
India Daily

Bengaluru Metro: बेंगलुरु मेट्रो ने रचा इतिहास, पहली बार किया लिवर ट्रांसप्लांट के लिए ऑर्गन ट्रांसपोर्ट

बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. बेंगलुरु मेट्रो पहली बार इंसानी लिवर के प्रत्यारोपण के लिए ट्रांसपोर्ट का साधन बना.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Bengaluru Metro
Courtesy: X

Bengaluru Metro: बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. बेंगलुरु मेट्रो पहली बार इंसानी लिवर के ट्रांसप्लांट के लिए ट्रांसपोर्ट का साधन बना. यह शहर में पहली बार और भारत में दूसरी बार हुआ है कि मेट्रो रेल प्रणाली का उपयोग ऑर्गन ट्रांसप्लांट के लिए किया गया. इस उपलब्धि ने न केवल मेडिकल क्षेत्र में तकनीकी प्रगति को दर्शाया, बल्कि मानवता के प्रति बेंगलुरु मेट्रो की प्रतिबद्धता को भी उजागर किया.

शुक्रवार की शाम को 'वैदेही अस्पताल' से एक इंसानी लिवर को एम्बुलेंस के माध्यम से व्हाइटफील्ड मेट्रो स्टेशन ले जाया गया. इस महत्वपूर्ण मिशन में एक डॉक्टर और सात सदस्यीय मेडिकल टीम शामिल थी, जो अंग की सुरक्षा और समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए तत्पर थी. रात 8:38 बजे एम्बुलेंस व्हाइटफील्ड मेट्रो स्टेशन पहुंची, जहां मेट्रो कर्मियों और एक सहायक सुरक्षा अधिकारी (एएसओ) ने त्वरित कार्रवाई की. सभी आवश्यक दस्तावेजों और सुरक्षा जांचों को पूरा करने के बाद, इंसानी लिवर को मेट्रो ट्रेन में ट्रांसफर किया गया.

मेट्रो का त्वरित परिवहन: समय के साथ दौड़

व्हाइटफील्ड मेट्रो स्टेशन से मेट्रो ट्रेन रात 8:42 बजे रवाना हुई और निर्धारित समय पर, रात 9:48 बजे, राजराजेश्वरीनगर मेट्रो स्टेशन पहुंची. इस दौरान, मेट्रो कर्मियों ने अपनी कुशलता और समन्वय का शानदार प्रदर्शन किया. गंतव्य स्टेशन पर एक अन्य सहायक मेट्रो सेवा प्रदाता और कर्मचारियों ने सुनिश्चित किया कि यकृत को तुरंत एम्बुलेंस तक पहुंचाया जाए. इसके बाद, अंग को 'स्पर्श अस्पताल' ले जाया गया, जहां यह समय पर प्रत्यारोपण प्रक्रिया के लिए उपलब्ध हुआ.

दिशा-निर्देशों का कड़ा पालन

ये पूरा काम आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय और बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के कड़ाई से पालन के साथ संपन्न हुआ. बीएमआरसीएल ने इस मिशन को बिना किसी गलती के अंजाम देकर अपनी तकनीकी और मानवीय क्षमता का परिचय दिया. इस पहल ने न केवल चिकित्सा क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया, बल्कि बेंगलुरु मेट्रो को एक विश्वसनीय और नवाचारपूर्ण परिवहन प्रणाली के रूप में स्थापित किया.