मेरी कब्र पर लिख देना...,'पत्नी की प्रताड़ना' अंतिम इच्छा लिखकर युवक ने लगाया मौत को गले 

कर्नाटक में पीटर नाम के शख्स ने अपने डेथ नोट में अपनी पत्नी पिंकी पर उसे परेशान करने का आरोप लगाया है. उसने डेथ नोट में अपनी आखिरी इच्छा भी लिखी है कि यही इच्छा उसके ताबूत और कब्र के पत्थर पर भी लिखी जाए.

x
Kamal Kumar Mishra

Karnataka: पत्नी पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए 40 वर्षीय एक व्यक्ति ने रविवार को हुबली में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृत्यु नोट पर व्यक्त की गई उसकी इच्छा के अनुसार, परिवार के सदस्यों ने ताबूत पर लिखा - "मेरी मृत्यु मेरी पत्नी के उत्पीड़न के कारण हुई."

अशोक नगर पुलिस ने मृतक की पहचान अशोक नगर थाना क्षेत्र के चामुंडेश्वरी नगर निवासी पीटर गोलापल्ली के रूप में की है. पीटर ने रविवार को उस समय आत्महत्या कर ली जब परिवार के सदस्य चर्च गए हुए थे. पीटर ने अपने डेथ नोट में अपनी पत्नी पिंकी पर उसे परेशान करने का आरोप लगाया है. उसने डेथ नोट में अपनी आखिरी इच्छा भी लिखी है कि यही इच्छा उसके ताबूत और कब्र के पत्थर पर भी लिखी जाए.

परिजनों ने मृतक की अंतिम इच्छा के अनुसार शव का अंतिम संस्कार करवाया तथा मृतक की पत्नी के खिलाफ कार्रवाई के लिए अशोक नगर थाने में शिकायत भी दर्ज कराई. मृतक के पिता ओबैया गोलापल्ली ने बताया कि उनका बेटा पीटर एक निजी फर्म में काम करता था और करीब दो साल पहले उसकी शादी हुई थी. वैवाहिक कलह के कारण उसकी पत्नी पिंकी करीब सात महीने पहले अपने माता-पिता के घर वापस चली गई और उसने कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर कर दी.

उन्होंने पुलिस से पिंकी को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए कहा, "पिंकी और उसके परिवार के सदस्य 20 लाख रुपये गुजारा भत्ता मांग रहे थे. वे मेरे बेटे को फोन पर प्रताड़ित भी कर रहे थे और नियमित रूप से झगड़ा भी कर रहे थे. इसके कारण मेरे बेटे की नौकरी भी चली गई."