बिहार चुनाव के बीच झारखंड में SIR की तैयारी शुरू, मौजूदा वोटरों की होगी पैरेंटल मैपिंग; जानें किसकी बढ़ेगी जिम्मेदारी?

झारखंड में SIR की तैयारी शुरू हो गई है. इलेक्शन डिपार्टमेंट एक बहुत जरूरी काम करेगा मौजूदा वोटर्स की 2003 की वोटर लिस्ट से 'पैरेंटल मैपिंग'. साथ में BLO की भी काफी निर्देश दिए.

X @DMjaunpur
Princy Sharma

रांची: झारखंड ने वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की पूरी तैयारी शुरू कर दी है. इस प्रोसेस को आसान और ट्रांसपेरेंट बनाने के लिए सभी डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर, कंप्यूटर ऑपरेटर और हेल्प डेस्क मैनेजर के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम ऑर्गनाइज किए जा रहे हैं. इस रिवीजन के दौरान, इलेक्शन डिपार्टमेंट एक बहुत जरूरी काम करेगा मौजूदा वोटर्स की 2003 की वोटर लिस्ट से 'पैरेंटल मैपिंग'. 

इसका मतलब है कि पुराने वोटर रिकॉर्ड को नए रिकॉर्ड से मैच किया जाएगा ताकि लोगों को दोबारा ज्यादा डॉक्यूमेंट्स जमा न करने पड़ें. चीफ इलेक्शन ऑफिसर के. रवि कुमार ने तैयारियों का रिव्यू किया और कई जरूरी इंस्ट्रक्शन दिए. उन्होंने कहा कि मैपिंग प्रोसेस जल्दी और पूरी एक्यूरेसी के साथ पूरा किया जाना चाहिए. इसके लिए, गांव के इलाकों में हर पंचायत और शहरों में हर वार्ड में स्पेशल वोटर कैंप लगाए जाएंगे.

BLO ऐप डेटा होगा अपलोड 

इन कैंप में, वोटर्स की मदद के लिए बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) मौजूद रहेंगे. वे 2003 की लिस्ट से वोटर डिटेल्स को मौजूदा लिस्ट से फिजिकली वेरिफाई करेंगे और सारा वेरिफाइड डेटा BLO ऐप पर अपलोड करेंगे. यह डिजिटल प्रोसेस यह पक्का करेगा कि वोटर लिस्ट में कोई गलती न हो और वह पूरी तरह से अपडेटेड हो. के. रवि कुमार ने इस बात पर भी जोर दिया कि हर कैंप में हाई-स्पीड इंटरनेट और ट्रेंड कंप्यूटर ऑपरेटर होने चाहिए. इससे वेरिफिकेशन तेज और आसान हो जाएगा.

‘बुक अ कॉल विद BLO’

एक और दिलचस्प फीचर जिसे प्रमोट किया जा रहा है, वह है ECINET पोर्टल पर उपलब्ध ‘बुक अ कॉल विद BLO’ सर्विस. इसके जरिए, वोटर अपने वोटर ID कार्ड या वोटर लिस्ट से जुड़ी दिक्कतों में मदद के लिए सीधे अपने BLO से ऑनलाइन संपर्क कर सकते हैं. हालांकि, अधिकारियों ने देखा कि झारखंड में वोटर इस सर्विस का ज्यादा इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. इसलिए, चुनाव विभाग इस फीचर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इसे प्रमोट करने की योजना बना रहा है.

BLO को के. रवि कुमार ने दिया निर्देश 

के. रवि कुमार ने सभी BLO को हर वोटर की कॉल का तुरंत जवाब देने और उनकी दिक्कतों को जल्द से जल्द हल करने का निर्देश दिया है. रिव्यू मीटिंग में जॉइंट CEO सुबोध कुमार, डिप्टी CEO धीरज ठाकुर और असिस्टेंट CEO सुनील कुमार के साथ-साथ जिला स्तर के अधिकारी ऑनलाइन जुड़े हुए थे.