सनकी बेटे ने बेहरमी से की पिता की हत्या, सिर कुचलकर काटा प्राइवेट पार्ट और फिर...'

झारखंड के सरायकेला से एक खौफनाक घटना सामने आई है. यहां पर सनकी बेटे ने पिता की बेरहमी से हत्या कर डाली. उसने पहले सिर कुचला और फिर धारदार हथियार से पिता का प्राइवेट पार्ट फिर काट डाला.

X
Praveen Kumar Mishra

रांची: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना हुई है, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया. यहां एक बेटे ने अपने पिता की क्रूरता से हत्या कर दी. वारदात इतनी भयावह थी कि घटनास्थल देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए.

यह सनसनीखेज वारदात मंगलवार दोपहर गम्हरिया थाना क्षेत्र की टायो कॉलोनी में स्थित जी टाइप फ्लैट नंबर 2 में हुई. मृतक रमानाथ दास (55 वर्ष) पूर्व में टाटा स्टील के ग्रोथ शॉप (टीजीएस) में काम करते थे. उन्होंने हाल ही में अर्ली सुपरएनुएशन स्कीम (ईएसएस) के तहत रिटायरमेंट लिया था. वे अपने बेटे मनसा दास के साथ इसी फ्लैट में अकेले रहते थे.

धारदार हथियार से आरोपी ने किया हमला

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बेटे मनसा दास ने घर में रखी दावली (एक धारदार हथियार) से पिता पर जमकर हमला किया. हमले इतने बेरहम थे कि पिता के सिर को कुचल दिया गया शरीर के कई हिस्सों पर गहरे घाव किए गए और गुप्तांग तक काट दिया गया. शव नंगा-धड़ंग जमीन पर पड़ा मिला, चारों तरफ खून फैला हुआ था. फ्लैट में कुर्सी, टेबल और अन्य सामान बिखरा पड़ा था, जो संघर्ष की गवाही दे रहा था.

हत्या के बाद बेटे का विचित्र व्यवहार

हत्या करने के बाद मनसा दास कहीं भागा नहीं. वह अपने पिता के क्षत-विक्षत शव के पास ही शांत बैठा रहा. जैसे ही घटना की खबर फैली आसपास के लोग बड़ी संख्या में जमा हो गए. सूचना मिलते ही एसडीपीओ समीर कुमार सवैया सहित गम्हरिया थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने आरोपी को बिना किसी विरोध के हिरासत में ले लिया.

परिवार की पृष्ठभूमि और संभावित कारण

मृतक रमानाथ दास के परिवार की स्थिति पहले से ही तनावपूर्ण थी. उनकी पत्नी का कुछ साल पहले निधन हो चुका था. बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि मनसा दास की भी शादी हुई थी लेकिन पारिवारिक विवादों के चलते उसकी पत्नी अलग रहती है. इसी कारण पिता और बेटा अकेले फ्लैट में रह रहे थे.

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी मनसा दास ऑनलाइन मोबाइल गेम 'एविएटर' का बहुत ज्यादा शौकीन हो गया था. इस लत के कारण उसका मानसिक संतुलन बिगड़ चुका था. हालांकि, हत्या का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात कबूल कर ली है.

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं. आरोपी मनसा दास को थाने ले जाकर गहन पूछताछ की जा रही है ताकि हत्या के पीछे की पूरी सच्चाई सामने आ सके.