menu-icon
India Daily

Durga Puja: रांची में वेटिकन सिटी थीम पर सजाया दुर्गा पंडाल, VHP ने जताई तीखी आपत्ति कहा- 'चर्च या मदरसे...'

झारखंड की राजधानी रांची में दुर्गा पूजा पंडाल को 'वेटिकन सिटी' थीम पर सजाए जाने से विवाद हो गया है. VHP ने इसे हिंदू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया. राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि पंडाल में ईसाई प्रतीक और मदर मैरी की तस्वीरें हैं, जो धर्मांतरण को बढ़ावा देती हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Vatican City Theme Durga Puja Pandal
Courtesy: X

Vatican City Theme Durga Puja Pandal: झारखंड की राजधानी रांची में इस साल एक दुर्गा पूजा पंडाल को 'वेटिकन सिटी' की थीम पर सजाया गया है, जिससे बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने इस थीम का कड़ा विरोध किया है और इसे हिंदू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया है.

VHP के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने आरोप लगाया कि पंडाल में ईसाई धार्मिक प्रतीक चिन्हों का इस्तेमाल किया गया है, जिनमें मदर मैरी और अन्य आकृतियों की तस्वीरें शामिल हैं. उन्होंने आयोजकों पर धर्मांतरण को बढ़ावा देने और हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया. 

VHP के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने दी चेतावनी

विनोद बंसल ने आयोजकों से सवाल करते हुए कहा कि अगर वे इतनी धर्मनिरपेक्षता दिखाना चाहते हैं, तो चर्च या मदरसे अपने आयोजनों में हिंदू देवताओं के चित्र क्यों नहीं लगाते? उन्होंने चेतावनी दी कि VHP की झारखंड इकाई जल्द ही सख्त कार्रवाई करेगी और पंडाल से ईसाई प्रतीकों को तुरंत हटाने की मांग की.

अलग-अलग थीम पर दुर्गा पूजा

दूसरी ओर, आयोजन समिति ने इन आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया. आरआर स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष विक्की यादव ने कहा कि वे पिछले 50 वर्षों से हर साल अलग-अलग थीम पर दुर्गा पूजा का आयोजन करते आ रहे हैं. इस बार, उन्होंने कोलकाता के श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब की 2022 की थीम को फिर से बनाने का फैसला किया, जिसने वहां भारी भीड़ खींची थी. यादव ने दावा किया कि रांची में भी प्रतिक्रिया सकारात्मक रही है और किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था. उन्होंने आश्वासन दिया कि दुर्गा पूजा की रस्में पूरी तरह से वैदिक परंपराओं के अनुसार निभाई जा रही हैं.

यादव ने भारत के धर्मनिरपेक्ष स्वरूप पर भी जोर दिया और कहा कि सभी समुदायों के लोग दुर्गा पूजा समारोहों का आनंद लेते हैं. उन्होंने बताया कि वेटिकन सिटी का चित्रण विशुद्ध रूप से कलात्मक था. अब, सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि प्रशासन और अन्य सामाजिक संगठन इस उभरते विवाद पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं.